नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में वैसे तो कर्मचारियों की देखभाल व उनकी सुरक्षा के लिए तमाम बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. लेकिन डिफेंस कॉलोनी इलाके में बीएसईएस के कर्मचारी बिना हाथ के ग्लव्स और मास्क के ही बिजली का काम कर रहे हैं. यह लोग बड़ी ही असावधानी के साथ काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-बीएसईएस कर्मचारियों ने विकासपुरी में प्रदर्शन किया, बहाल करने की मांग
इतनी बड़ी लापरवाही से कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. गलती से अगर बीएसईएस की लाइन में करंट आ जाए, तो कर्मचारियों को करंट भी लग सकता है. लेकिन ना तो कर्मचारियों के पास ग्लव्स है ना ही मुंह पर मास्क पहने हुए हैं. जब हमने उनसे सवाल किया, तो उनका कहना है कि हम अभी काम से जा रहे थे. लेकिन उनके जरिए किस तरीके से पूरी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.