नई दिल्ली/मथुरा: महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) के माइलस्टोन 114 के नजदीक शुक्रवार को दर्दनाक हादसा (accident) हो गया. यहां दिल्ली निवासी मोटरसाइकिल सवार सगे भाई-बहन की सड़क हादसे ( Road Accident) में मौत हो गयी, जबकि छोटी बहन को भी चोटें आयी हैं. पुलिस ने घायल लड़की को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही उनके और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. ताजा मामला महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे का है. यहां मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे दो बहनें और एक भाई की मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गयी. भाई और बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें-फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी के पिता बोले- परसों हुई थी बात, जरा भी नहीं थे चिंतित
दरअसल, दिल्ली के रहने वाले सुमित अपनी बहन नीतू और किरण के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आगरा में आयोजित एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. शुक्रवार को तीनों शादी कार्यक्रम से वापस यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे मथुरा जनपद के महावन ताना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे माइलस्टोन 114 के नजदीक पहुंचे तो मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही सुमित और नीतू की मौत हो गयी, जबकि किरण मामूली रूप घायल हो गयी. फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.