नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब तस्करी के मामले में एक बूटलेगर को गिरफ्तार करते हुए बड़ा खुलासा किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक कार और 40 कार्टन अवैध शराब के बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि पुत्र राजकुमार निवासी दक्षिणपुरी दिल्ली के रूप में की गई है.
साउथ दिल्ली जिले की डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में शराब की आपूर्ति घटना को रोकथाम के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार इलाके में पेट्रोलिंग की जा रही है और ऐसे आरोपियों का पता लगाया जा रहा है, जो अवैध शराब तस्करी की के बाहर से लाकर दिल्ली में सप्लाई करते हैं. इसी बीच गश्त के दौरान नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई. जिसमें बताया गया कि एक बुटलेगर भारी मात्रा में अंबेडकर नगर क्षेत्र में शराब की आपूर्ति करने के लिए आएगा सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. जिसके बाद एसीपी राजेश कुमार ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई अंकित एएसआई रामप्रताप हेड कांस्टेबल सतीश सुरेंद्र राजीव और कॉन्स्टेबल संजय को शामिल किया गया.
पढ़ें: कालिंदीकुंज थाने में CBI Raid- दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, SHO से पूछताछ
सूचना के आधार पर नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम में t-point खानपुर अंबेडकर नगर के पास एक रणनीतिक जाल बिछाया कुछ देर बाद एक कार को संदिग्ध हालत में आते देखा गया, कार चालक को रूकने का इशारा किया गया, लेकिन रूकने की बजाय उसने पुलिसकर्मियों को देखकर मौके से भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस स्टाफ ने सफलतापूर्वक उसका पीछा कर कार पर काबू पाया और चालक को दबोच लिया. पूछताछ पर उसकी पहचान रवि के रूप में हुई कार की जांच करने पर 40 कार्टून जिसमें 2000 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद किए गए और एक कार को जप्त कर लिया गया. आरोपी ने खुलासा किया कि वह इस शराब को हरियाणा से लेकर आया था और दिल्ली में उच्च दरों पर बेचता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ अंबेडकर नगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में पुलिस जुट गई है.