नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूर्वी दिल्ली के कांति नगर इलाके में विरोध का सामना करना पड़ा, गांधी नगर से बीजेपी विधायक अनिल वाजपेयी और कांति नगर वार्ड की निगम पार्षद कंचन माहेश्वरी के साथ दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ताओ ने अरविंद केजरीवाल को काले झंडे दिखाया.
दरअसल अरविंद केजरीवाल कांति नगर इलाके में बनाए गए वरिष्ठ नागरिक केंद्र का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. उद्घाटन स्थल पर अनिल बाजपाई और कंचन महेश्वरी बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गई और हाथो में काले झंडे लेकर नारेबाजी शुरू कर दीं , हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें उदघाटन स्थल से पहले बेरिकेड्स लगा कर रोक दिया, जहां पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई .
कंचन माहेश्वरी ने कहा कि एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल जगह जगह शराब के ठेके खुलवा कर घरों में झगड़ा करवा रहें है , वही दूसरी तरफ वरिष्ठ नागरिक केंद्र खोलकर सहानुभूति ले रहें है.