नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अनधिकृत कॉलोनी में रहने वालों को मालिकाना हक देने के मुद्दे को लेकर मैदान में उतरी भाजपा साथ ही साथ आम आदमी पार्टी के विधायकों को भी अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही है.
दिल्ली बीजेपी के नेताओं के साथ जेपी नड्डा की बैठक
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार शाम को दिल्ली भाजपा के सातों सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की.
भाजपा नेताओं को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ने परीक्षक की भूमिका में आने की सलाह दी क्योंकि आम आदमी पार्टी के विधायक और केजरीवाल सरकार अपने कामकाज को लेकर ही चुनाव मैदान में दोबारा उतरेगी. तब लोगों को वस्तुस्थिति से अवगत कराने की जिम्मेदारी प्रदेश भाजपा नेताओं को लेने के निर्देश दिए गए हैं.
विधायकों को घेरने की तैयारी शुरू
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनी वालों को मालिकाना हक देने की केंद्र सरकार की तरफ से जो तैयारी चल रही है. इसके साथ-साथ पार्टी आलाकमान ने प्रदेश के नेताओं को तथा सांसदों को निर्देश दिए कि वह प्रत्येक विधानसभा में विधायकों को भी वहां के मुद्दे उठाकर घेरना शुरू करें.
शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें, पानी-बिजली के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार का दावा है कि पिछली सरकारों ने जो काम नहीं किया. वह आम आदमी पार्टी सरकार और उनके विधायकों ने बीते 4.5 साल में कर दिखाया है.
इसकी मिसाल देशभर में नहीं दुनियाभर में दी जाती है. भाजपा नेताओं को निर्देश दिए गए कि वह विधानसभा वार प्रत्येक विधायक के कामकाज की समीक्षा करें. फिर जनता को बताएं कि उनके विधायक का परफॉर्मेंस कैसा रहा?