नई दिल्ली: 'साथ आएं और देश बनाएं' इस नारे के साथ भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में सदस्यता अभियान शुरू किया है. जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर सदस्यता अभियान की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस से की थी.
जिसके बाद अगले ही दिन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित कर सदस्यता अभियान 2019 का शुभारंभ किया गया. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामलाल महामंत्री, श्याम जाजू समेत दिल्ली के सभी सांसद और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
बीजेपी अपने विस्तार के लिए व्यापक रूप से देशभर में ये सदस्यता अभियान को 11 अगस्त तक चलाएगी. विधानसभा चुनावों को देखते हुए सदस्यता अभियान काफी अहम माना जा रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भाजपा को सर्वव्यापी पार्टी बनाना है.
2700 बूथ पर रहेगा ज्यादा ध्यान
प्रदेश भाजपा ने सदस्यता अभियान शुरू करने से पहले कमजोर बूथों को चिन्हित किया. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामलाल ने सदस्यता अभियान के शुभारंभ मौके पर कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस बूथ पर हमें कम वोट मिले, वहां हमें अधिक ध्यान देना है. दिल्ली में 13000 में से तकरीबन 2700 बूथ ऐसे हैं जहां पार्टी को कम वोट मिला.
उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के दौरान खासतौर पर ऐसे बूथों को हमें मजबूत करना है. इसके अलावा उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रत्येक बूथ पर कम से कम 5 पौधे लगाने की भी अपील की.
51 फीसद लोगों को पार्टी से है जोड़ने का लक्ष्य
कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाएंगे. जिससे अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जा सके. कमजोर बूथों पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को कम से कम 51 फीसद लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य दिया है.
भाजपा के सदस्यता अभियान के प्रमुख शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का साफ कहना है कि जब तक 51 फीसद मतदाता लोग हमारे सदस्य नहीं बन जाते हमारा अभियान अधूरा है और इस बात पर हमें फोकस करना है.
जानकारी के मुताबिक इस वर्ष सदस्यता अभियान के दौरान प्रदेश भाजपा ने दिल्ली में 10 लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. वर्ष 2015 में भी भाजपा ने सदस्यता अभियान चलाया था. जिसमें पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को भी दोबारा प्राथमिक सदस्यता दी गई थी.