नई दिल्ली:तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ग्रुप हाउसिंग के महासम्मेलन में बड़ा हादसा होते-होते बच गया. बीजेपी सांसद आरके सिन्हा मंच पर बोलकर जैसे ही चलने लगे उनके कदम लड़खड़ा गए और वो नीचे जमीन पर गिर गए.
गिरने के कारण आंख के पास लगी चोट
मंच पर बोलने के लिए बीजेपी सांसद आरके सिन्हा को बुलाया गया था, जब वह अपनी बात खत्म करके वापस जाने लगे, तो अचानक से उनके कदम लड़खड़ाए और वह स्टेज पर गिर गए.
जिसके कारण कुछ पल के लिए सम्मेलन का माहौल बदल गया. हालांकि उन्हें ज्यादा गहरी चोट नहीं लगी लेकिन उनकी आंख पर लगने से वो चोटिल हो गए हैं. इसके लिए सब उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कहने लगे. लेकिन सिन्हा ने कहा कि वो ठीक है, बस थोड़ी आंख के पास चोट लगी है, यहीं ठीक हो जाएगी.