नई दिल्ली : भाजपा के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय संयोजक अनिल जैन ने बुधवार को दिल्ली के कालकाजी में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पूर्णिमा सेठी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल और लाजपत नगर में कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण को लेकर में बने वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया
इस दौरान सांसद के साथ दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और एसडीएमसी मेयर अनामिका मिथलेश सिंह के अलावा कई भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: 24 घंटे में आए 1800 से ज्यादा कोरोना केस, ढाई महीने में सबसे ज्यादा मौत
जैन ने इस दौरान सेंटर पर टीका लेने आए लोगों से बातचीत की और उनका अनुभव जाना.जैन ने कहा कि मैं वैक्सीनेशन अभियान के राष्ट्रीय संयोजक के तौर पर आज यहां निरीक्षण करने आया हूं. उन्होंने कोरोना की रोकथाम अभियान पर केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए बताया कि आज भारत कोरोना की लड़ाई विश्व में अग्रणी रूप से लड़ रहा है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और हवाई अड्डे पर रेंडम टेस्टिंग, मुम्बई और पंजाब जैसे राज्यों पर ज़ोर
बता दें कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन लगातार चल रहा है. वहीं 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीनेशन देने का काम शुरू हो रहा है.