नई दिल्ली: छत्तरपुर विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी रहे ब्रह्म सिंह तंवर ने कार्यकर्ता धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया.
करतार सिंह तंवर की जीत हासिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र से AAP प्रत्याशी करतार सिंह तंवर ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी ब्रह्मसिंह तंवर को कांटे की टक्कर दी और 3720 वोट से जीत हासिल की.
कार्यकर्ताओं को किया धन्यवाद
बीजेपी से प्रत्याशी रहे ब्रह्म सिंह तंवर ने कार्यकर्ता धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा की हमारे कार्यकर्ता हर मौसम में सिर्फ पार्टी को जिताने के लिए कड़ी मेहनत करते है. साथ ही उन्होंने कहा की जीत और हार से कोई फर्क नहीं पड़ता सभी कार्यकर्ता धन्यवाद का पात्र है.