ETV Bharat / city

'MCD की पेड साइट्स पर मुफ्त पार्टी प्रचार कर रही भाजपा, AAP चलाएगी बिल दिखाओ कैंपेन'

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 2:39 PM IST

दिल्ली सरकार द्वारा डीटीसी बस खरीद मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. इसके बाद अब आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग तेज हो गई है. आज AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली की हर सड़क पर भ्रष्टाचार हुआ है और MCD की पेड साइट्स पर भाजपा मुफ्त पार्टी प्रचार कर रही है. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी बिल दिखाओ कैम्पेन चलाएगी.

AAP चलाएगी बिल दिखाओ कैंपेन
AAP चलाएगी बिल दिखाओ कैंपेन

नई दिल्ली: दिल्ली में मौजूद नगर निगम की वेबसाइट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने पोस्टर लगा रखे हैं और मुफ्त में प्रचार कर रही है. यह आरोप लगाया है आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने. भारद्वाज का कहना है कि होर्डिंग लगाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी निगम की रिसोर्सेज का इस्तेमाल कर करोड़ों का घोटाला कर रही है. इसी कथित घोटाले के खिलाफ आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया पर 'बिल दिखाओ' कैम्पेन चलाएगी.



सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के कई रोड ऊपर निकले थे. जहां जीपीएस कोऑर्डिनेट्स के साथ हार्डिंग की तस्वीरें ली गई हैं. कोई हार्डिंग मेयर की तरफ से लगवाया गया है तो कोई इलाके की सांसद की तरफ से. खास बात है कि किसी भी होल्डिंग के लिए पैसा नहीं दिया जा रहा है बल्कि यह सब मुफ्त में है.

'MCD भ्रष्टाचार को लेकर बिल दिखाओ कैम्पेन चलाएगी AAP'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर यह दावा गलत है तो भारतीय जनता पार्टी अपने पिछले एक साल के होर्डिंग्स के बिल दिखा दे. ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि पैसे दिए होंगे तब तो बिल होगा. उन्होंने आगे कहा कि अधिकतर होल्डिंग जो वेंडर को दिए गए हैं उन्हें किसी ना किसी तरह से छीन लिया गया है. बची हुई जगहों के टेंडर ही नहीं हुए हैं. ऐसे में इनका इस्तेमाल पार्टी प्रचार के लिए किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- फिर खराब हुई निगम की वेबसाइट, जोनल कार्यालयों में भी काम हुआ ठप्प



करोड़ों के घोटाले की अपनी बात को रखते हुए भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में अगर पीडब्ल्यूडी की सड़कों को ही ले लें तो यहां 1100 किलोमीटर की सड़कें हैं. दोनों तरफ से यह आंकड़ा 2200 किलोमीटर हो गया. अगर 1 किलोमीटर में 5 हार्डिंग भी है तो उसका सालाना लगभग 2640 करोड रुपए बनता है. इसमें अगर कहा जाए कि पूरे साल हार्डिंग नहीं रहता तो 6 महीने के हिसाब से भी होल्डिंग के 1320 करोड रुपए बनते हैं. जोकि पूरी तरह मुफ्त में दिए गए हैं

ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार का बड़ा एलान, सरकार निगम को नहीं देगी फूटी कौड़ी

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी, BJP के इस प्रपंच के खिलाफ अभियान चलाएगी. अगले 24 घंटे सोशल मीडिया पर बिल दिखाओ कैंपेन चलाया जाएगा जिसके जरिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से यह पूछा जाएगा कि होर्डिंग्स के बिल कहां है.

नई दिल्ली: दिल्ली में मौजूद नगर निगम की वेबसाइट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने पोस्टर लगा रखे हैं और मुफ्त में प्रचार कर रही है. यह आरोप लगाया है आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने. भारद्वाज का कहना है कि होर्डिंग लगाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी निगम की रिसोर्सेज का इस्तेमाल कर करोड़ों का घोटाला कर रही है. इसी कथित घोटाले के खिलाफ आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया पर 'बिल दिखाओ' कैम्पेन चलाएगी.



सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के कई रोड ऊपर निकले थे. जहां जीपीएस कोऑर्डिनेट्स के साथ हार्डिंग की तस्वीरें ली गई हैं. कोई हार्डिंग मेयर की तरफ से लगवाया गया है तो कोई इलाके की सांसद की तरफ से. खास बात है कि किसी भी होल्डिंग के लिए पैसा नहीं दिया जा रहा है बल्कि यह सब मुफ्त में है.

'MCD भ्रष्टाचार को लेकर बिल दिखाओ कैम्पेन चलाएगी AAP'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर यह दावा गलत है तो भारतीय जनता पार्टी अपने पिछले एक साल के होर्डिंग्स के बिल दिखा दे. ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि पैसे दिए होंगे तब तो बिल होगा. उन्होंने आगे कहा कि अधिकतर होल्डिंग जो वेंडर को दिए गए हैं उन्हें किसी ना किसी तरह से छीन लिया गया है. बची हुई जगहों के टेंडर ही नहीं हुए हैं. ऐसे में इनका इस्तेमाल पार्टी प्रचार के लिए किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- फिर खराब हुई निगम की वेबसाइट, जोनल कार्यालयों में भी काम हुआ ठप्प



करोड़ों के घोटाले की अपनी बात को रखते हुए भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में अगर पीडब्ल्यूडी की सड़कों को ही ले लें तो यहां 1100 किलोमीटर की सड़कें हैं. दोनों तरफ से यह आंकड़ा 2200 किलोमीटर हो गया. अगर 1 किलोमीटर में 5 हार्डिंग भी है तो उसका सालाना लगभग 2640 करोड रुपए बनता है. इसमें अगर कहा जाए कि पूरे साल हार्डिंग नहीं रहता तो 6 महीने के हिसाब से भी होल्डिंग के 1320 करोड रुपए बनते हैं. जोकि पूरी तरह मुफ्त में दिए गए हैं

ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार का बड़ा एलान, सरकार निगम को नहीं देगी फूटी कौड़ी

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी, BJP के इस प्रपंच के खिलाफ अभियान चलाएगी. अगले 24 घंटे सोशल मीडिया पर बिल दिखाओ कैंपेन चलाया जाएगा जिसके जरिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से यह पूछा जाएगा कि होर्डिंग्स के बिल कहां है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.