नई दिल्ली: दिल्ली में मौजूद नगर निगम की वेबसाइट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने पोस्टर लगा रखे हैं और मुफ्त में प्रचार कर रही है. यह आरोप लगाया है आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने. भारद्वाज का कहना है कि होर्डिंग लगाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी निगम की रिसोर्सेज का इस्तेमाल कर करोड़ों का घोटाला कर रही है. इसी कथित घोटाले के खिलाफ आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया पर 'बिल दिखाओ' कैम्पेन चलाएगी.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के कई रोड ऊपर निकले थे. जहां जीपीएस कोऑर्डिनेट्स के साथ हार्डिंग की तस्वीरें ली गई हैं. कोई हार्डिंग मेयर की तरफ से लगवाया गया है तो कोई इलाके की सांसद की तरफ से. खास बात है कि किसी भी होल्डिंग के लिए पैसा नहीं दिया जा रहा है बल्कि यह सब मुफ्त में है.
ये भी पढ़ें- फिर खराब हुई निगम की वेबसाइट, जोनल कार्यालयों में भी काम हुआ ठप्प
करोड़ों के घोटाले की अपनी बात को रखते हुए भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में अगर पीडब्ल्यूडी की सड़कों को ही ले लें तो यहां 1100 किलोमीटर की सड़कें हैं. दोनों तरफ से यह आंकड़ा 2200 किलोमीटर हो गया. अगर 1 किलोमीटर में 5 हार्डिंग भी है तो उसका सालाना लगभग 2640 करोड रुपए बनता है. इसमें अगर कहा जाए कि पूरे साल हार्डिंग नहीं रहता तो 6 महीने के हिसाब से भी होल्डिंग के 1320 करोड रुपए बनते हैं. जोकि पूरी तरह मुफ्त में दिए गए हैं
ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार का बड़ा एलान, सरकार निगम को नहीं देगी फूटी कौड़ी
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी, BJP के इस प्रपंच के खिलाफ अभियान चलाएगी. अगले 24 घंटे सोशल मीडिया पर बिल दिखाओ कैंपेन चलाया जाएगा जिसके जरिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से यह पूछा जाएगा कि होर्डिंग्स के बिल कहां है.