नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न हुए चार राज्यों में चुनावी नतीजे आने के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता के हित में काम करना शुरू कर दिया और निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस बढ़ाए जाने पर लगाम लगाई गई है. वहीं दूसरी तरफ पंजाब में शासित बीजेपी की सरकार ने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की इजाजत दी है. जबकि पिछले सात सालों से दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों के मनमाने ढंग से फीस बढ़ाए जाने के ऊपर दिल्ली सरकार ने लगाम लगा रखी है. दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या कूड़े के पहाड़ की है, जिसका सबसे बड़ा कारण एमसीडी में बीजेपी का भ्रष्टाचार है, लेकिन अब जब लोगों ने एमसीडी में केजरीवाल को मौका देने की ठानी तो बीजेपी ने अपने निजी हितों को साधने के चक्कर में चुनावों में देरी करवा दी है.
देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों सियासी पारा पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज बेहद महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी के ऊपर न सिर्फ गंभीर आरोप लगाए बल्कि कई सवाल भी खड़े किए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष सिसोदिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज मैं यहां पर एक बेहद महत्वपूर्ण तथ्य रखने आया हूं. हाल में कई राज्यों में चुनाव संपन्न हुए है, जिसके बाद दो पार्टियों की सरकारें विभिन्न राज्यों में बनी हैं, जहां पंजाब में हमारी आप सरकार बनने के महज 10 दिनों के भीतर न सिर्फ कई बड़े फैसले लिए गए हैं, बल्कि सरकार पूरे तरीके से एक्शन मोड में नजर आई है.