ETV Bharat / city

यूपी में प्राइवेट स्कूलों को लूटने की बीजेपी ने दी इजाजत : मनीष सिसोदिया - मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला बोला

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में प्राइवेट स्कूलों को लोगों को लूटने की बीजेपी ने इजाजत दी है, जबकि आम आदमी पार्टी ने स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी पर रोक लगा दी है.

bjp-allowed-private-schools-to-loot-people-in-uttar-pradesh-says-manish-sisodia
bjp-allowed-private-schools-to-loot-people-in-uttar-pradesh-says-manish-sisodia
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 10:25 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 11:01 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न हुए चार राज्यों में चुनावी नतीजे आने के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता के हित में काम करना शुरू कर दिया और निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस बढ़ाए जाने पर लगाम लगाई गई है. वहीं दूसरी तरफ पंजाब में शासित बीजेपी की सरकार ने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की इजाजत दी है. जबकि पिछले सात सालों से दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों के मनमाने ढंग से फीस बढ़ाए जाने के ऊपर दिल्ली सरकार ने लगाम लगा रखी है. दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या कूड़े के पहाड़ की है, जिसका सबसे बड़ा कारण एमसीडी में बीजेपी का भ्रष्टाचार है, लेकिन अब जब लोगों ने एमसीडी में केजरीवाल को मौका देने की ठानी तो बीजेपी ने अपने निजी हितों को साधने के चक्कर में चुनावों में देरी करवा दी है.

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों सियासी पारा पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज बेहद महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी के ऊपर न सिर्फ गंभीर आरोप लगाए बल्कि कई सवाल भी खड़े किए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष सिसोदिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज मैं यहां पर एक बेहद महत्वपूर्ण तथ्य रखने आया हूं. हाल में कई राज्यों में चुनाव संपन्न हुए है, जिसके बाद दो पार्टियों की सरकारें विभिन्न राज्यों में बनी हैं, जहां पंजाब में हमारी आप सरकार बनने के महज 10 दिनों के भीतर न सिर्फ कई बड़े फैसले लिए गए हैं, बल्कि सरकार पूरे तरीके से एक्शन मोड में नजर आई है.

मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.
इसमें सबसे बड़ा फैसला सभी प्राइवेट और निजी स्कूलों की मनमानी ढंग से फीस बढ़ाने पर पूर्णता विराम लगा देने का लिया गया है. 10 दिन में आदेश हुआ कि प्राइवेट स्कूल मनमर्जी से फीस नहीं बढ़ाएंगे, जबकि दूसरी तरफ यूपी की सरकार ने 10 दिन के भीतर आदेश पारित किया है कि प्राइवेट स्कूलों को फीस के जरिए लूटने की खुली छूट है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने पिछले सात साल में प्राइवेट और निजी स्कूलों को मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने पर लगाम लगाई है. साथ ही जिस स्कूल कोर्स की फीस बढ़ानी होती है, उसके लिए यह सिस्टम बनाया कि स्कूलों के खाते चेक करने के बाद हम स्कूलों को फीस बढ़ाने की इजाजत देंगे. कोरोना के बाद लोगों की नौकरियां गई हैं, लोगों के पास पैसे नहीं हैं. सरकारी स्कूल ठीक नहीं किए जा रहे हैं.दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या गाज़ीपुर लैंडफिल साइट है, जो दिल्ली का एक बहुत बड़ा कष्ट है. 17 साल में भाजपा ने पूरी दिल्ली को कूड़े के पहाड़ में ही बदला है. अब जबकि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया था कि बीजेपी के कुशासन से मुक्ति पाकर अरविंद केजरीवाल को मौका देंगे, ताकि वे कूड़े के पहाड़ खत्म करें, तो BJP ने चुनाव टाल दिया. कूड़े के पहाड़ भ्रष्टाचार की वजह से बने हुए हैं. ये एमसीडी का चुनाव करवाएं, हम इसे तुरंत ठीक करेंगे.

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न हुए चार राज्यों में चुनावी नतीजे आने के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता के हित में काम करना शुरू कर दिया और निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस बढ़ाए जाने पर लगाम लगाई गई है. वहीं दूसरी तरफ पंजाब में शासित बीजेपी की सरकार ने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की इजाजत दी है. जबकि पिछले सात सालों से दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों के मनमाने ढंग से फीस बढ़ाए जाने के ऊपर दिल्ली सरकार ने लगाम लगा रखी है. दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या कूड़े के पहाड़ की है, जिसका सबसे बड़ा कारण एमसीडी में बीजेपी का भ्रष्टाचार है, लेकिन अब जब लोगों ने एमसीडी में केजरीवाल को मौका देने की ठानी तो बीजेपी ने अपने निजी हितों को साधने के चक्कर में चुनावों में देरी करवा दी है.

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों सियासी पारा पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज बेहद महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी के ऊपर न सिर्फ गंभीर आरोप लगाए बल्कि कई सवाल भी खड़े किए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष सिसोदिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज मैं यहां पर एक बेहद महत्वपूर्ण तथ्य रखने आया हूं. हाल में कई राज्यों में चुनाव संपन्न हुए है, जिसके बाद दो पार्टियों की सरकारें विभिन्न राज्यों में बनी हैं, जहां पंजाब में हमारी आप सरकार बनने के महज 10 दिनों के भीतर न सिर्फ कई बड़े फैसले लिए गए हैं, बल्कि सरकार पूरे तरीके से एक्शन मोड में नजर आई है.

मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.
इसमें सबसे बड़ा फैसला सभी प्राइवेट और निजी स्कूलों की मनमानी ढंग से फीस बढ़ाने पर पूर्णता विराम लगा देने का लिया गया है. 10 दिन में आदेश हुआ कि प्राइवेट स्कूल मनमर्जी से फीस नहीं बढ़ाएंगे, जबकि दूसरी तरफ यूपी की सरकार ने 10 दिन के भीतर आदेश पारित किया है कि प्राइवेट स्कूलों को फीस के जरिए लूटने की खुली छूट है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने पिछले सात साल में प्राइवेट और निजी स्कूलों को मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने पर लगाम लगाई है. साथ ही जिस स्कूल कोर्स की फीस बढ़ानी होती है, उसके लिए यह सिस्टम बनाया कि स्कूलों के खाते चेक करने के बाद हम स्कूलों को फीस बढ़ाने की इजाजत देंगे. कोरोना के बाद लोगों की नौकरियां गई हैं, लोगों के पास पैसे नहीं हैं. सरकारी स्कूल ठीक नहीं किए जा रहे हैं.दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या गाज़ीपुर लैंडफिल साइट है, जो दिल्ली का एक बहुत बड़ा कष्ट है. 17 साल में भाजपा ने पूरी दिल्ली को कूड़े के पहाड़ में ही बदला है. अब जबकि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया था कि बीजेपी के कुशासन से मुक्ति पाकर अरविंद केजरीवाल को मौका देंगे, ताकि वे कूड़े के पहाड़ खत्म करें, तो BJP ने चुनाव टाल दिया. कूड़े के पहाड़ भ्रष्टाचार की वजह से बने हुए हैं. ये एमसीडी का चुनाव करवाएं, हम इसे तुरंत ठीक करेंगे.
Last Updated : Apr 10, 2022, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.