नई दिल्ली : बिंदापुर थाना पुलिस टीम ने फोन और फेसबुक पर धमका कर रंगदारी मांगने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान चांद मोहम्मद, अशोक कुमार, विजय और रिंकू के रूप में हुई है.
पीड़ित ने दर्ज कराई थी शिकायत
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार पीड़ित ने बिंदापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे एक नंबर से रंगदारी के लिए धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं. इसके बाद बिंदापुर एसएचओ की देखरेख में सब इंस्पेक्टर बीरेंद्र सिंह, अरविंद, जगदीश, हेड कॉन्स्टेबल विशाल, इंदर और कॉन्स्टेबल राम की टीम ने सीडीआर एनालिसिस की मदद से चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ कर रही है पुलिस
फिलहाल पुलिस इन चारों से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पहले भी इन्होंने इस तरह की कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.