ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @9 AM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर क्या है हलचल, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 8:59 AM IST

big news of delhi till 9 am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @9 AM
  • प. बंगाल चुनाव : कांग्रेस के 34 और ISF ने 20 उम्‍मीदवारों की सूची की जारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की पार्टी इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. कांग्रेस ने 34 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की है. इससे पहले रविवार को भाजपा ने भी कई उम्‍मीदवारों के नामों का एलान किया, जिसमें चार सांसदों को भी टिकट दिए गए हैं.

  • बीजेपी सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, खुद को बताया निर्दोष

भाजपा सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता का एक नया वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में रोती बिलखती अंकिता ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि अब मेरे जीने की कोई वजह नहीं बची है. मैं तो जा रही हूं कभी आऊंगी नहीं अब तुम्हारी जिंदगी में. इस दुनिया से जा रही हूं.

  • 15 मार्च : नौसेना की पहली हेलीकॉप्टर टुकड़ी का गठन, आजादी के बाद पहला 'भारत बंद'

क्रिकेट की आधिकारिक शुरुआत आज के दिन यानी 15 मार्च, 1877 को तब हुई, जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ और पहली गेंद डाली गई. पढ़ें देश दुनिया के इतिहास में 15 मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा...

  • जाने-माने चित्रकार लक्ष्मण पाई का निधन

वर्ष 1926 में गोवा में जन्मे लक्ष्मण पाई को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें पद्म भूषण, पद्म श्री, नेहरू पुरस्कार और ललित कला अकादमी पुरस्कार शामिल हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पाई की निधन पर दुख व्यक्त किया.

  • केरल महिला कांग्रेस अध्यक्ष लतिका सुभाष का इस्तीफा, पार्टी मुख्यालय के सामने मुंडन

कांग्रेस पार्टी में एक बार भी असंतोष के स्वर सामने आए हैं. पार्टी में दरार का प्रमाण उस समय मिला जब केरल महिला कांग्रेस अध्यक्ष लतिका सुभाष ने केरल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को बांटे गए टिकट को लेकर असंतोष जताया और अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

  • नॉर्थ एमसीडी ने शुरू की तीसरी नेकी की दीवार, गरीब लोगों को मिलेगी मदद

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने क्षेत्र में गरीब और बेसहारा लोगों के लिए पंचकुइयां रोड पर श्मशान घाट के पास तीसरी नेकी की दीवार शुरू की है. इससे पहले पूसा रोड पर शुरू की गई नेकी की दीवार पर करीब 2000 लोगों ने कपड़े दान किए थे.

  • दिल्ली: कोरोना कहर के बीच बढ़ रही टेस्टिंग, 8 दिनों में हुए साढ़े 5 लाख टेस्ट

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले फिर से चिंतित करने लगे हैं. बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने टेस्टिंग का आंकड़ा भी बढ़ा दिया है. बीते महज 8 दिनों में ही साढ़े 5 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं.

  • रानी झांसी फ्लाईओवर मामले में आप का आरोप, भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं निगम कमिश्नर

आम आदमी पार्टी ने रानी झांसी फ्लाईओवर मामले पर एक बार फिर भाजपा और उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर निशाना साधा है. पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस फ्लाईओवर के बनने में 24 साल लग गए, जिसके बाद 409 फीसदी तक लागत बढ़ गई.

  • दिल्ली: 400 से ज्यादा नए कोरोना मामले, 0.6 फीसदी पहुंचा संक्रमण दर

दिल्ली में लगातार चौथे दिन 400 से ज्यादा कोरोना के मामले पाए गए हैं, जिसके बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 262 हो गया है. वहीं रिकवरी रेट 97.94 फीसदी पहुंच गई है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10,941 हो गया है. वहीं मृत्यु दर 1.7 फीसदी है.

  • CM के दौरे से पहले 'आप' कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत, पोस्टर फाड़ने का आरोप

दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में मुख्यमंत्री के आगमन के पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने SHO को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है.

  • प. बंगाल चुनाव : कांग्रेस के 34 और ISF ने 20 उम्‍मीदवारों की सूची की जारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की पार्टी इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. कांग्रेस ने 34 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की है. इससे पहले रविवार को भाजपा ने भी कई उम्‍मीदवारों के नामों का एलान किया, जिसमें चार सांसदों को भी टिकट दिए गए हैं.

  • बीजेपी सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, खुद को बताया निर्दोष

भाजपा सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता का एक नया वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में रोती बिलखती अंकिता ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि अब मेरे जीने की कोई वजह नहीं बची है. मैं तो जा रही हूं कभी आऊंगी नहीं अब तुम्हारी जिंदगी में. इस दुनिया से जा रही हूं.

  • 15 मार्च : नौसेना की पहली हेलीकॉप्टर टुकड़ी का गठन, आजादी के बाद पहला 'भारत बंद'

क्रिकेट की आधिकारिक शुरुआत आज के दिन यानी 15 मार्च, 1877 को तब हुई, जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ और पहली गेंद डाली गई. पढ़ें देश दुनिया के इतिहास में 15 मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा...

  • जाने-माने चित्रकार लक्ष्मण पाई का निधन

वर्ष 1926 में गोवा में जन्मे लक्ष्मण पाई को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें पद्म भूषण, पद्म श्री, नेहरू पुरस्कार और ललित कला अकादमी पुरस्कार शामिल हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पाई की निधन पर दुख व्यक्त किया.

  • केरल महिला कांग्रेस अध्यक्ष लतिका सुभाष का इस्तीफा, पार्टी मुख्यालय के सामने मुंडन

कांग्रेस पार्टी में एक बार भी असंतोष के स्वर सामने आए हैं. पार्टी में दरार का प्रमाण उस समय मिला जब केरल महिला कांग्रेस अध्यक्ष लतिका सुभाष ने केरल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को बांटे गए टिकट को लेकर असंतोष जताया और अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

  • नॉर्थ एमसीडी ने शुरू की तीसरी नेकी की दीवार, गरीब लोगों को मिलेगी मदद

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने क्षेत्र में गरीब और बेसहारा लोगों के लिए पंचकुइयां रोड पर श्मशान घाट के पास तीसरी नेकी की दीवार शुरू की है. इससे पहले पूसा रोड पर शुरू की गई नेकी की दीवार पर करीब 2000 लोगों ने कपड़े दान किए थे.

  • दिल्ली: कोरोना कहर के बीच बढ़ रही टेस्टिंग, 8 दिनों में हुए साढ़े 5 लाख टेस्ट

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले फिर से चिंतित करने लगे हैं. बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने टेस्टिंग का आंकड़ा भी बढ़ा दिया है. बीते महज 8 दिनों में ही साढ़े 5 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं.

  • रानी झांसी फ्लाईओवर मामले में आप का आरोप, भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं निगम कमिश्नर

आम आदमी पार्टी ने रानी झांसी फ्लाईओवर मामले पर एक बार फिर भाजपा और उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर निशाना साधा है. पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस फ्लाईओवर के बनने में 24 साल लग गए, जिसके बाद 409 फीसदी तक लागत बढ़ गई.

  • दिल्ली: 400 से ज्यादा नए कोरोना मामले, 0.6 फीसदी पहुंचा संक्रमण दर

दिल्ली में लगातार चौथे दिन 400 से ज्यादा कोरोना के मामले पाए गए हैं, जिसके बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 262 हो गया है. वहीं रिकवरी रेट 97.94 फीसदी पहुंच गई है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10,941 हो गया है. वहीं मृत्यु दर 1.7 फीसदी है.

  • CM के दौरे से पहले 'आप' कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत, पोस्टर फाड़ने का आरोप

दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में मुख्यमंत्री के आगमन के पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने SHO को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.