नई दिल्ली: 15 अगस्त के मद्देनजर द्वारका जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क हो चुकी है और चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है. इसी क्रम में बाबा हरिदास नगर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग कर रोको-टोको ड्राइव चलाई गई.
संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर ली जा रही है तलाशी
पुलिस रोको-टोको ड्राइव के तहत संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन चालकों को रोककर उनकी तलाशी भी ले रही है. इस ड्राइव के तहत पुलिस ऐसे बदमाशों पर लगाम लगाने के प्रयास में जुटी है, जो सुनसान इलाकों में चोरी और लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देते हुए आम जनता के दिल में डर पैदा करने में कामयाब हो जाते हैं. लेकिन पुलिस अब ऐसे बदमाशों के प्रति सख्ती बरत रही है.
इसी तरह बाबा हरिदास नगर पुलिस पेट्रोलिंग और रोको-टोको ड्राइव के साथ सुबह से रात तक अलग-अलग जगहों पर पिकेट लगाकर संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेती है, जिससे अवैध शराब या हथियार तस्करी जैसे मामलों का खुलासा किया जा सके.