ETV Bharat / city

पंचगव्य से कोरोना पर नकेल संभव! आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल ने किया दावा - panchgavya can prevent corona

दिल्ली के पंजाबी बाग़ स्थित आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल ने दावा किया है कि पंचगव्य के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमण पर नकेल कसी जा सकती है.

ayurvedic cancer hospital claim panchgavya can prevent corona in punjabi bagh delhi
गोबर और गौमूत्र में एंटी बैक्टीरियल गुण
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 6:10 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना की वजह से दुनिया भर में हो रही मौतों को देखते हुए दुनियाभर के वैज्ञानिक इससे बचाव और इलाज की संभावनाओं को लेकर शोध कर रहे हैं. ऐसे में पंजाबी बाग़ स्थित आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल ने दावा किया है कि पंचगव्य के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमण पर नकेल कसी जा सकती है.

पंचगव्य से कोरोना से मुक्ति संभव!
गोबर और गौमूत्र में एंटी बैक्टीरियल गुण

पंजाबी बाग़ स्थित आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल के मुख्य वैद्य राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ के सदस्य भारत देव मुरारी बताते हैं कि दूध के अलावा देशी गाय के गोबर और गौमूत्र में भी बहुत सारे गुण होते हैं. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसकी वजह से पहले के समय में गाय के गोबर से बने उपले से खाना भी बनता था और हवन भी होता था. गाय के गोबर से घर लीपा जाता था और खाना बनाने से पहले बर्तनों पर भी लेप लगाया जाता था. यही नहीं मच्छर भगाने के लिए भी घर में गाय के गोबर के उपले का धुआं किया जाता था.

ayurvedic cancer hospital claim panchgavya can prevent corona in punjabi bagh delhi
वैद्य भारत देव मुरारी
पंचगव्य से बढ़ती है शरीर की इम्यूनिटी
वैद्य भारत देव मुरारी बताते हैं कि देशी गाय के दूध और दूध से बने उत्पाद शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाते हैं. पंचगव्य से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है. वहीं गौ पालन से भी स्वस्थ्य रहने में कई तरह से फायदा पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि गाय को चराने और नहलाने के लिए सुबह उठाना पड़ता है और ऐसा करने में न चाहते हुए भी कसरत हो जाती है.

नई दिल्ली: कोरोना की वजह से दुनिया भर में हो रही मौतों को देखते हुए दुनियाभर के वैज्ञानिक इससे बचाव और इलाज की संभावनाओं को लेकर शोध कर रहे हैं. ऐसे में पंजाबी बाग़ स्थित आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल ने दावा किया है कि पंचगव्य के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमण पर नकेल कसी जा सकती है.

पंचगव्य से कोरोना से मुक्ति संभव!
गोबर और गौमूत्र में एंटी बैक्टीरियल गुण

पंजाबी बाग़ स्थित आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल के मुख्य वैद्य राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ के सदस्य भारत देव मुरारी बताते हैं कि दूध के अलावा देशी गाय के गोबर और गौमूत्र में भी बहुत सारे गुण होते हैं. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसकी वजह से पहले के समय में गाय के गोबर से बने उपले से खाना भी बनता था और हवन भी होता था. गाय के गोबर से घर लीपा जाता था और खाना बनाने से पहले बर्तनों पर भी लेप लगाया जाता था. यही नहीं मच्छर भगाने के लिए भी घर में गाय के गोबर के उपले का धुआं किया जाता था.

ayurvedic cancer hospital claim panchgavya can prevent corona in punjabi bagh delhi
वैद्य भारत देव मुरारी
पंचगव्य से बढ़ती है शरीर की इम्यूनिटी
वैद्य भारत देव मुरारी बताते हैं कि देशी गाय के दूध और दूध से बने उत्पाद शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाते हैं. पंचगव्य से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है. वहीं गौ पालन से भी स्वस्थ्य रहने में कई तरह से फायदा पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि गाय को चराने और नहलाने के लिए सुबह उठाना पड़ता है और ऐसा करने में न चाहते हुए भी कसरत हो जाती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.