नई दिल्ली: कोरोना की वजह से दुनिया भर में हो रही मौतों को देखते हुए दुनियाभर के वैज्ञानिक इससे बचाव और इलाज की संभावनाओं को लेकर शोध कर रहे हैं. ऐसे में पंजाबी बाग़ स्थित आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल ने दावा किया है कि पंचगव्य के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमण पर नकेल कसी जा सकती है.
पंजाबी बाग़ स्थित आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल के मुख्य वैद्य राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ के सदस्य भारत देव मुरारी बताते हैं कि दूध के अलावा देशी गाय के गोबर और गौमूत्र में भी बहुत सारे गुण होते हैं. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसकी वजह से पहले के समय में गाय के गोबर से बने उपले से खाना भी बनता था और हवन भी होता था. गाय के गोबर से घर लीपा जाता था और खाना बनाने से पहले बर्तनों पर भी लेप लगाया जाता था. यही नहीं मच्छर भगाने के लिए भी घर में गाय के गोबर के उपले का धुआं किया जाता था.
![ayurvedic cancer hospital claim panchgavya can prevent corona in punjabi bagh delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-sh-01-panchgavy-vis-dlc10034_24062020154950_2406f_1592993990_685.png)