नई दिल्ली: मोती नगर थाने में कार्यरत एक पुलिसकर्मी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए कोलकाता से दिल्ली पढ़ने आई एक लड़की को अपने ही घर में पनाह दी है. ताकि वह लड़की उनकी बेटी के साथ मिलकर बिना किसी परेशानी के अच्छे से अपनी पढ़ाई कर सकें.
वेस्ट डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि दरअसल एएसआई अरविंद की बेटी रतन प्रभा यादव जनकपुरी स्थित एक पीजी में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी और उसी के साथ उसकी एक दोस्त सुष्मिता शाह जोकि कोलकाता की रहने वाली है वह भी पीजी में उनके साथ रहकर नीट की तैयारी कर रही थी.
लेकिन 24 मार्च को देशभर में लॉकडाउन घोषित होने के बाद दोनों लड़कियों को पीजी छोड़ना पड़ा. सुष्मिता अपने घर जाना चाहती थी, लेकिन उसे जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला. जिसके बाद एएसआई अरविंद ने सुष्मिता से कहा कि वह भी उसकी बेटी की तरह है इसलिए वह उसकी बेटी के साथ उनके घर चले.
जहां वह उसकी बेटी और उसके परिवार के साथ आराम से रह सकती है और जैसे ही कोलकाता जाने की कोई व्यवस्था हो जाएगी वह सुष्मिता को उसके घर पहुंचा देंगे.
इतना ही नहीं एएसआई अरविंद ने जब इस बात की सूचना अपने एसएचओ को दी तो, एसएचओ ने भी अरविंद को सलाह दी कि जब तक कि हालात नहीं सुधर जाते तब तक वह उस लड़की को भी अपने परिवार के साथ ही रखें. एएसआई अरविंद द्वारा किए गए इस नेक कार्य को लेकर पुलिस डिपार्टमेंट ने उनकी जमकर तारीफ की और ऐसे ही लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित भी किया.