ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग का किया पर्दाफाश, 3 गुर्गो को किया गिरफ्तार - ROBBERY GANGS IN DELHI

-आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज -दिल्ली पुलिस की तरफ से क्राइम के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी

दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी के 3 गुर्गो को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी के 3 गुर्गो को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2024, 8:02 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की द्वारका जिले की पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के 3 गुर्गो को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम अमन लाठर, रितिक लाठर, और योगेश उर्फ जोगी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक द्वारका जिले में फिरौती की 2 वारदाते हुई थी. जिनमें दिल्ली पुलिस ने शूटरों को भी गिरफ्तार किया था. लेकिन ये जानने वाली बात थी इन शूटर्स को हथियार कौन दे रहा था.

पुलिस के मुताबिक, जब गिरफ्तार हुए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो दिल्ली पुलिस को कई लीड्स मिली थी. जिसपर काम करते हुए इन तीनों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ और जांच में अमन लाठर नामक शख्स का नाम सामने आया जो गंगसर सोनीपत का रहने वाला है, वो जॉनी भाई और काला भाई (काला जठेड़ी) का एसोसिएट बनकर USA से एक्सटॉर्शन के काम ऑपरेट कर रहा था.

दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी के 3 गुर्गो को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

दिल्ली पुलिस के मुताबिक रोहित लाठर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है और फायर अलार्मिंग का काम किया करता था. उसने अब तक अलग-अलग शूटर्स को 12 से ज़्यादा हथियार मुहैय्या करवा चुका है. गिरफ्तार बदमाश ऋतिक लाठर ने सोनीपत में भी एक हत्या की प्लानिंग की हुई थी. इसके लिए उन्होंन रेकी भी की थी लेकिन किसी वजह से वह वारदात को अंजाम नहीं दे पाए. जबकि जोगेश ऊर्फ जोगी जिसने नजफगढ़ में एक वारदात जिसे USA में बैठे अमन लाठर ने आदेश दिया था. उस मामले में इसे गढ़चिरौली से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में ये दोबारा अवैध हथियारों की तस्करी में लग गया. द्वारका के एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां शूटआउट का मुख्य आरोपी था जिसकी गिरफ्तारी के बाद बाकी सबकी लीड मिली.

फर्जी पासपोर्ट से अमेरिका फरार: डीसीपी अंकित सिंह द्वारका ने बताया कि अमन लाठर ने करीब एक साल पहले गोहाना से फ़र्ज़ी पासपोर्ट बनवाकर डंकी रुट से USA पहुंच गया है. वहां वर्क परमिट पर काम कर रहा है. उसे भारत वापस लाने की भी कोशिश की जा रही है. हालांकि पुलिस के मुताबिक अमन लाथड भारत मे काला जठेड़ी से जुड़ा हुआ है लेकिन क्या USA में किसी और से जुड़ा हुआ है या नहीं ये जांच के विषय है. जिस पर जांच की जा रही है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक रोहित लाठर भारत मे टारगेट को आईडेंटिफाई करता था जिसकी जानकारी USA में अमन लाठर को दी जाती थी. उसके बाद अमन लाठर भारत मे कन्फर्म करके उसपर अटैक करवाता था. फिलहाल पुलिस तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्लीः दिल्ली की द्वारका जिले की पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के 3 गुर्गो को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम अमन लाठर, रितिक लाठर, और योगेश उर्फ जोगी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक द्वारका जिले में फिरौती की 2 वारदाते हुई थी. जिनमें दिल्ली पुलिस ने शूटरों को भी गिरफ्तार किया था. लेकिन ये जानने वाली बात थी इन शूटर्स को हथियार कौन दे रहा था.

पुलिस के मुताबिक, जब गिरफ्तार हुए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो दिल्ली पुलिस को कई लीड्स मिली थी. जिसपर काम करते हुए इन तीनों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ और जांच में अमन लाठर नामक शख्स का नाम सामने आया जो गंगसर सोनीपत का रहने वाला है, वो जॉनी भाई और काला भाई (काला जठेड़ी) का एसोसिएट बनकर USA से एक्सटॉर्शन के काम ऑपरेट कर रहा था.

दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी के 3 गुर्गो को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

दिल्ली पुलिस के मुताबिक रोहित लाठर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है और फायर अलार्मिंग का काम किया करता था. उसने अब तक अलग-अलग शूटर्स को 12 से ज़्यादा हथियार मुहैय्या करवा चुका है. गिरफ्तार बदमाश ऋतिक लाठर ने सोनीपत में भी एक हत्या की प्लानिंग की हुई थी. इसके लिए उन्होंन रेकी भी की थी लेकिन किसी वजह से वह वारदात को अंजाम नहीं दे पाए. जबकि जोगेश ऊर्फ जोगी जिसने नजफगढ़ में एक वारदात जिसे USA में बैठे अमन लाठर ने आदेश दिया था. उस मामले में इसे गढ़चिरौली से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में ये दोबारा अवैध हथियारों की तस्करी में लग गया. द्वारका के एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां शूटआउट का मुख्य आरोपी था जिसकी गिरफ्तारी के बाद बाकी सबकी लीड मिली.

फर्जी पासपोर्ट से अमेरिका फरार: डीसीपी अंकित सिंह द्वारका ने बताया कि अमन लाठर ने करीब एक साल पहले गोहाना से फ़र्ज़ी पासपोर्ट बनवाकर डंकी रुट से USA पहुंच गया है. वहां वर्क परमिट पर काम कर रहा है. उसे भारत वापस लाने की भी कोशिश की जा रही है. हालांकि पुलिस के मुताबिक अमन लाथड भारत मे काला जठेड़ी से जुड़ा हुआ है लेकिन क्या USA में किसी और से जुड़ा हुआ है या नहीं ये जांच के विषय है. जिस पर जांच की जा रही है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक रोहित लाठर भारत मे टारगेट को आईडेंटिफाई करता था जिसकी जानकारी USA में अमन लाठर को दी जाती थी. उसके बाद अमन लाठर भारत मे कन्फर्म करके उसपर अटैक करवाता था. फिलहाल पुलिस तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.