नई दिल्ली. फिल्मिस्तान की अनाज मंडी में हुए अग्निकांड के मामले में तीसरी गिरफ्तारी कर ली गई है. क्राइम ब्रांच ने रेहान से मिली जानकारी के आधार पर छापा मारकर सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है. सोहेल इस बिल्डिंग के मालिक रेहान का साला है और इस प्रॉपर्टी में उसका भी हिस्सा है. पुलिस गुरुवार को उसे अदालत के समक्ष पेश करेगी जहां से उसकी रिमांड मांगी जाएगी.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच फिल्मीस्तान के अनाज मंडी अग्निकांड मामले में सोहेल और रेहान की तलाश कर रही थी. बुधवार को रेहान से मिली जानकारी पर क्राइम ब्रांच ने तीसरे आरोपी सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में चौथा आरोपी इमरान अभी फरार चल रहा है. बुधवार को पुलिस ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह उनके हाथ नहीं लगा. पुलिस फिलहाल सोहेल से पूछताछ कर मामले से जुड़े तथ्य जुटाने की कोशिश कर रही है.
सीबीआई की सीएफएसएल ने की मौके पर जांच
बुधवार को सीबीआई की सीएफएसएल टीम भी लोधी कॉलोनी स्थित दफ्तर से मौके पर छानबीन के लिए पहुंची. इस टीम में मौजूद सीएफएसएल के एक्सपर्ट ने चार घंटे तक पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जांच के लिए कई साक्ष्य और नमूने यहां से उठाए हैं. लैब में इनकी जांच करने के बाद सीएफएसएल अपनी रिपोर्ट देगी. वहीं,टीम ने इस बिल्डिंग की 3डी स्कैनिंग का काम लगभग पूरा कर लिया है.
बीएसईएस ने की मीटर की जांच
जांच कि लिए जब बीएसईएस की एक टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने पाया कि उनके सभी मीटर पूरी तरीके से सुरक्षित हैं. उनका कहना है कि मीटर में आग लगने से अगर यह घटना हुई होती तो इसकी आंच नीचे मुख्य मीटर तक आती. इसलिए उन्हें शार्ट सर्किट से आग लगने में संदेह है. इसे लेकर क्राइम ब्रांच ने बीएसईएस से इस बाबत स्पष्ट जानकारी देने को कहा है.
सभी शवों के हुए पोस्टमार्टम
फिल्मीस्तान की अनाज मंडी में हुई आगजनी की इस घटना के मामले में कुल 43 लोगों की मौत हुई थी. इन सभी के शवों का पोस्टमार्टम बुधवार तक अस्पताल में हो चुका है. दरअसल मंगलवार तक केवल 40 शवों को पोस्टमार्टम हुए थे वहीं, तीन लोगों के परिजन नहीं आने की वजह से उनके शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था.