ETV Bharat / city

पश्चिम दिल्ली में ओमीक्रोन की दस्तक, विकासपुरी के बाद हरि नगर में मिला संक्रमित युवक - पश्चिम दिल्ली हरि नगर दिल्ली में ओमीक्रोन केस

दिल्ली के पश्चिम स्थित हरि नगर के शिवनगर में ऑकलैंड से आया एक ओमीक्रोन से संक्रमित युवक की पहचान हुई है, जिसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही उसके घर को 15 दिनों के लिए सील कर दिया गया है.

हरि नगर में मिला संक्रमित युवक
हरि नगर में मिला संक्रमित युवक
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 10:41 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली में आए दिन ओमीक्रोन के मामलों में इजाफा हो रहा है. जहां पूर्व में विकासपुरी में ओमीक्रोन का एक मामला देखने मिला था, वहीं अब शिव नगर इलाके से ओमीक्रोन का एक मरीज मिला है, जिसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही उसके घर को सील भी कर दिया गया.

हरि नगर के शिवनगर जिला प्रशासन से मिली (omicron case in hari nagar) जानकारी के अनुसार, ऑकलैंड से एक युवक के शिव नगर आने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर युवक की जांच की गई. जांच में युवक के ओमीक्रोन से संक्रमित पाए जाने पर उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौैरान संक्रमित युवक के घर को 15 दिनों के लिए (west delhi hari nagar omicron infected) सील कर दिया गया, वहीं सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम घर के बाहर तैनात भी की गई.

हरि नगर में मिला संक्रमित युवक

जानकारी के अनुसार इस घर में एक मेड काम करती थी, जो कुछ अन्य (west delhi hari nagar omicron) घरों में भी जाकर काम किया करती. इसके मद्देनजर उन घरों के लगभग 50 लोगों को भी कोविड टेस्ट कराया गया है. फिलहाल टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली में आए दिन ओमीक्रोन के मामलों में इजाफा हो रहा है. जहां पूर्व में विकासपुरी में ओमीक्रोन का एक मामला देखने मिला था, वहीं अब शिव नगर इलाके से ओमीक्रोन का एक मरीज मिला है, जिसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही उसके घर को सील भी कर दिया गया.

हरि नगर के शिवनगर जिला प्रशासन से मिली (omicron case in hari nagar) जानकारी के अनुसार, ऑकलैंड से एक युवक के शिव नगर आने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर युवक की जांच की गई. जांच में युवक के ओमीक्रोन से संक्रमित पाए जाने पर उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौैरान संक्रमित युवक के घर को 15 दिनों के लिए (west delhi hari nagar omicron infected) सील कर दिया गया, वहीं सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम घर के बाहर तैनात भी की गई.

हरि नगर में मिला संक्रमित युवक

जानकारी के अनुसार इस घर में एक मेड काम करती थी, जो कुछ अन्य (west delhi hari nagar omicron) घरों में भी जाकर काम किया करती. इसके मद्देनजर उन घरों के लगभग 50 लोगों को भी कोविड टेस्ट कराया गया है. फिलहाल टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.