नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष अमृता धवन ने दिल्ली सरकार पर यह आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार किशोरियों को समय से सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने में भी नाकामयाब रही है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमृता धवन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने किशोरियों को पैड देने के लिए एक योजना की शुरुआत की थी लेकिन यह योजना भी फ्लॉप हो गई है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन ने कहा कि दिल्ली सरकार स्कूल ना जाने वाली लड़कियों को सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने में पूरी तरह से नाकाम रही है. पिछले 1 साल से किसी भी किशोरी को सेनेटरी पैड नहीं मिली है. जिस साल यह स्कीम चालू हुई थी उस साल भी 6 महीने बच्चियों को पैड नहीं मिला.
मेरा यह कहना है कि आखिर इस योजना के लिए जो पैसा है वह कहां जा रहा है. बच्चियों के जो मासिक चक्र की जरूरत है उसे दिल्ली सरकार लग्जरी कैसे मान सकती है. दिल्ली सरकार महामारी का नियम देकर यह योजना कैसे बंद कर सकती है. जिस तरह से एक आम आदमी के लिए रोटी कपड़ा और मकान जरूरी है ठीक उसी तरह से एक किशोरी के लिए भी सेनेटरी पैड आवश्यक है. जिसे देने में दिल्ली सरकार पूरी तरह से विफल रही है.
महिला कांग्रेस देगी बच्चियों को पैड
अमृता धवन ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार किशोरियों को पैड देने में विफल रहती है तो दिल्ली महिला कांग्रेस किशोरी बच्चियों को सेनेटरी पैड देगी. सरकार हमें बच्चों की सूची दे दे और दिल्ली महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चियों को निःशुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराएंगी. किशोरियों की स्वच्छता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता.