ETV Bharat / city

रतिया मार्ग में लंबा जाम, एंबुलेंस में फंसी रही एक जान - Long jam in Ratia Marg

संगम विहार में एमबी रोड के पास रतिया मार्ग में पाइप लाइन डालने के लिये की गई गहरी खुदाई की वजह से लगे जाम में एक एंबुलेंस फंस गई. गंभीर रूप से बीमार मरीज को अस्पताल पहुंचाया जाना था, लेकिन आधे घंटे जाम में ही एम्बुलेंस फंसी रही.

ambulance stuck-in-ratiya-marg-trffic-delhi
रतिया मार्ग में फंसी एंबुलेंस
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 9:47 PM IST

नई दिल्ली: संगम विहार एमबी रोड रतिया मार्ग में जल बोर्ड का पाइप लाइन डालने के लिए की गई गहरी खुदाई से पूरा रतिया मार्ग जाम हो गया. इससे लोग निकल नहीं पा रहे थे. पार्क की चारदीवारी को तोड़कर कुछ लोग बाहर निकल रहे थे, तो कुछ लोग जान को जोखिम में डालते हुए गहरी खुदाई वाली जगह से निकल रहे थे. वहीं, गंभीर रूप से बीमार एक मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए एक एंबुलेंस भी फंस गई. ट्रैफिक पुलिस को एंबुलेंस को जाम से बाहर निकालने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. आधा घंटे से ज्यादा एंबुलेंस जाम में फंसी रही.

जिन लोगों को ऑफिस जाना था समय पर नहीं पहुंचने की वजह से उनकी दिहाड़ी कट गई. एक महिला ने बताया कि किस तरह से वह पिछले कुछ दिनों से रतिया मार्ग के जाम में फंसकर अपना दिहाड़ी गंवा रही है. उनका मालिक यह मानने को तैयार ही नहीं कि हर रोज वह जाम में फंस जाती हैं. इसलिए उन्होंने जल बोर्ड के पाइप लाइन के लिए की गई गहरी खुदाई वाली जगह के फोटोग्राफ्स ले ली. वहां लगे लंबे जाम के भी फोटो ले ली ताकि वह इन फोटो को अपने मालिक को दिखा सकें और उन्हें भरोसा दिला सकें कि वह सच में जाम में फंस जाती हैं.

रतिया मार्ग में फंसी एंबुलेंस

घरों में घुसे पानी में जम गई काई, 15 दिन बाद भी नहीं हुई जल निकासी

रतिया मार्ग पर ऑटो चलाने वाले आरिफ ने बताया कि पूरी रतिया मार्ग में खुदाई हुई पड़ी है. घुटने से ऊपर तक पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से काफी खतरनाक जाम लगा हुआ है. ऐसे में उनके पास सवारी नहीं आती और उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. एक राहगीर गणेश ने बताया कि संगम विहार की हालत काफी दयनीय है. यहां के लोगों को सुबह से शाम तक समस्याएं ही समस्याएं हैं. रतिया मार्ग में लगने वाले खतरनाक जाम में लोग फंस जाते हैं. समय पर काम पर नहीं जा पाते हैं. कई बार एंबुलेंस जाम में फंस जाती है और समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने पर लोगों की जान चली जाती है.
excavation for pipeline
पाइप लाइन के लिये की गई खुदाई

नई दिल्ली: संगम विहार एमबी रोड रतिया मार्ग में जल बोर्ड का पाइप लाइन डालने के लिए की गई गहरी खुदाई से पूरा रतिया मार्ग जाम हो गया. इससे लोग निकल नहीं पा रहे थे. पार्क की चारदीवारी को तोड़कर कुछ लोग बाहर निकल रहे थे, तो कुछ लोग जान को जोखिम में डालते हुए गहरी खुदाई वाली जगह से निकल रहे थे. वहीं, गंभीर रूप से बीमार एक मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए एक एंबुलेंस भी फंस गई. ट्रैफिक पुलिस को एंबुलेंस को जाम से बाहर निकालने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. आधा घंटे से ज्यादा एंबुलेंस जाम में फंसी रही.

जिन लोगों को ऑफिस जाना था समय पर नहीं पहुंचने की वजह से उनकी दिहाड़ी कट गई. एक महिला ने बताया कि किस तरह से वह पिछले कुछ दिनों से रतिया मार्ग के जाम में फंसकर अपना दिहाड़ी गंवा रही है. उनका मालिक यह मानने को तैयार ही नहीं कि हर रोज वह जाम में फंस जाती हैं. इसलिए उन्होंने जल बोर्ड के पाइप लाइन के लिए की गई गहरी खुदाई वाली जगह के फोटोग्राफ्स ले ली. वहां लगे लंबे जाम के भी फोटो ले ली ताकि वह इन फोटो को अपने मालिक को दिखा सकें और उन्हें भरोसा दिला सकें कि वह सच में जाम में फंस जाती हैं.

रतिया मार्ग में फंसी एंबुलेंस

घरों में घुसे पानी में जम गई काई, 15 दिन बाद भी नहीं हुई जल निकासी

रतिया मार्ग पर ऑटो चलाने वाले आरिफ ने बताया कि पूरी रतिया मार्ग में खुदाई हुई पड़ी है. घुटने से ऊपर तक पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से काफी खतरनाक जाम लगा हुआ है. ऐसे में उनके पास सवारी नहीं आती और उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. एक राहगीर गणेश ने बताया कि संगम विहार की हालत काफी दयनीय है. यहां के लोगों को सुबह से शाम तक समस्याएं ही समस्याएं हैं. रतिया मार्ग में लगने वाले खतरनाक जाम में लोग फंस जाते हैं. समय पर काम पर नहीं जा पाते हैं. कई बार एंबुलेंस जाम में फंस जाती है और समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने पर लोगों की जान चली जाती है.
excavation for pipeline
पाइप लाइन के लिये की गई खुदाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.