नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव के पहले ईटीवी भारत की टीम लगातार '70 विधानसभा 70 मुद्दे' की सीरीज के तहत दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा के अहम मुद्दों को जानने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम अंबेडकर नगर विधानसभा में पहुंची. लोगों ने कहा कि यहां एक निर्माणाधीन 600 बेड का अस्पताल है. जिसका शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित के द्वारा कराया गया था. अस्पताल की बिल्डिंग तो बन चुकी है, लेकिन अभी तक इस अस्पताल का शुभारंभ नहीं हो सका है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में उदासी है.
'600 बेडों का होगा अस्पताल'
बता दें कि अंबेडकर नगर विधानसभा के अंतर्गत बनने वाला 600 बेडों का अस्पताल यहां का अहम मुद्दा माना जा रहा है. दरअसल, यह सरकार के लिहाज से दक्षिणी दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल बताया जा रहा है. यह अस्पताल 600 बेडों का होगा. जिसमें सारी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होगीं. इस अस्पताल को सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल बताया जा रहा है, इस अस्पताल को लेकर यह आरोप लग रहा है कि इस अस्पताल का शुभारंभ राजनीति के कारण नहीं कराया जा रहा है. चुनाव के पहले इसका शुभारंभ कराया जाएगा, ताकि चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके.
'अस्पताल के शुभारंभ से चुनाव का कोई लेना देना नहीं'
इस मुद्दे पर स्थानीय विधायक अजय दत्त का कहना है कि इस अस्पताल के शुभारंभ से चुनाव का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मुकम्मल तरीके से इस अस्पताल का पूर्ण रूप से निर्माण करा लिया जाएगा, तब इसका शुभारंभ कराया जाएगा. ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो. बता दें इस अस्पताल के बन जाने के बाद अंबेडकर नगर विधानसभा के आसपास के कई विधानसभाओं के लोगों को सहूलियत होगी और लोगों को एक सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल की सुविधाएं मिल सकेंगी.