नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित आनंद माया हॉस्पिटल पर परिजनों ने गंभीर आरोप (accused of negligence during operation) लगाए हैं. अस्पताल पर गलत इलाज करने के चलते बुजुर्ग महिला की मौत का आरोप लग रहा है. परिजनों का आरोप है कि आनंद माया हॉस्पिटल ने दो बार महिला का गलत ऑपरेशन किया. पथरी के ऑपरेशन करने के दौरान आंत काट दी गई थी, जिसकी वजह से लगातार महिला की तबीयत खराब हो रही थी.
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित सावित्री नाम की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने इस मामले में जहांगीरपुरी के ही एक निजी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए. आरोप गलत तरीके से ऑपरेशन करने का लगाया गया और लाखों रुपए ठगने का आरोप लगाया गया. दरअसल सावित्री नाम की 60 वर्षीय महिला के पेट में दर्द की शिकायत थी. परिजन उन्हें नजदीक के आनंद माया हॉस्पिटल ले गए, जहां मालूम हुआ कि उनके पित्त की थैली में पथरी है. ऑपरेशन की बात की गई. परिजनों ने पैसे जमा कराए और पित्त की थैली निकालते हुए ही डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला के खाने की आंत कट गई, जिससे महिला की तबीयत और भी ज्यादा बिगड़ने लगी. आनन-फानन में डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को आनंद माया हॉस्पिटल से शालीमार बाग के जैन हॉस्पिटल में रेफर कर दिया, जहां महिला का एक और ऑपरेशन कर दिया गया. इसके बाद भी महिला की तबीयत में सुधार नहीं हुआ. आखिरकार महिला को सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
सीधे तौर पर आरोप आनंद माया अस्पताल पर लगाया जा रहा है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते ही पित्त की थैली में पथरी का इलाज कराते हुए महिला का गलत ऑपरेशन हुआ. उसी के चलते महिला की मौत हुई है. पीड़ित परिवार अस्पताल प्रशासन और आरोपी डॉक्टरों पर कानूनी कार्रवाई की मांग भी कर रहा है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप