नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं. वैसे-वैसे अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशी पदयात्रा और जनसंपर्क के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर अपनी बात पहुंचाने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मिर्जा जावेद अली के समर्थन में कार्यालय मे मीटिंग रखी गई. जिसमें चांदनी चौक विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने भी शिरकत की.
'मटिया महल से कांग्रेस जीत रही है'
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अलका लांबा ने कहा कि मटिया महल से कांग्रेस जीत रही है. इस जीत में कार्यकर्ताओं की भूमिका सब से महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने कहा कि मटिया महल विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. ये मटिया महल के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि उनके आने से कांग्रेस न सिर्फ मटिया महल बल्कि चांदनी चौक और बल्ली मरान विधानसभा मे भी जीत दर्ज करेगी.
अलका लांबा ने कहा कि जिस समय दिल्ली की मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज थी उस समय भी कुछ दल कांग्रेस को हल्का समझ रहे थे. लेकिन 2 दिन में शीला दीक्षित जी ने चुनाव को पलट दिया और जीत हासिल की और उसके बाद 15 साल तक दिल्ली की सत्ता पर राज किया. साथ ही कहा कि आज ऐसा लगता है, कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव मोदी और केजरीवाल से है मटिया महल से भाजपा और आप के प्रत्याशी कम दिख रहे है. जबकि केजरीवाल और मोदी को ज्यादा दिखाया जा रहा है.