नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस अक्सर बिजली घोटाले का आरोप लगाते आ रही है. इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली में केजरीवाल की फ्री बिजली योजना पर सवाल खड़े किये हैं.
-
बिजली पर कांग्रेस राज्यों में-
— अजय माकन (@ajaymaken) February 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिल्ली से 3 गुना सब्सिडी है
दिल्ली सब्सिडी में भ्रष्टाचार है
यहाँ सब्सिडी प्राइवेट कंपनियों को दी जाती है
कॉंग्रेस प्रदेशों में सरकारी कंपनियों को जाती हैं।
हम DBT के तहत सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खातों में जमा कर
300 यूनिट बिजली फ्री देंगे! pic.twitter.com/gaGvRemghY
">बिजली पर कांग्रेस राज्यों में-
— अजय माकन (@ajaymaken) February 3, 2020
दिल्ली से 3 गुना सब्सिडी है
दिल्ली सब्सिडी में भ्रष्टाचार है
यहाँ सब्सिडी प्राइवेट कंपनियों को दी जाती है
कॉंग्रेस प्रदेशों में सरकारी कंपनियों को जाती हैं।
हम DBT के तहत सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खातों में जमा कर
300 यूनिट बिजली फ्री देंगे! pic.twitter.com/gaGvRemghYबिजली पर कांग्रेस राज्यों में-
— अजय माकन (@ajaymaken) February 3, 2020
दिल्ली से 3 गुना सब्सिडी है
दिल्ली सब्सिडी में भ्रष्टाचार है
यहाँ सब्सिडी प्राइवेट कंपनियों को दी जाती है
कॉंग्रेस प्रदेशों में सरकारी कंपनियों को जाती हैं।
हम DBT के तहत सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खातों में जमा कर
300 यूनिट बिजली फ्री देंगे! pic.twitter.com/gaGvRemghY
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दिल्ली सरकार पर बिजली सब्सिडी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया हैं. उन्होंने ट्विट किया-
बिजली पर कांग्रेस राज्यों में दिल्ली से 3 गुना सब्सिडी है. दिल्ली सब्सिडी में भ्रष्टाचार है. यहां सब्सिडी प्राइवेट कंपनियों को दी जाती है. कांग्रेस प्रदेशों में सरकारी कंपनियों को जाती हैं. हम DBT के तहत सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खातों में जमा कर 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे.
इस ट्विट के जरिए उन्होंने सीधे-सीधे दिल्ली सरकार की फ्री बिजली योजना पर सवाल खड़े करते हुए केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया हैं.
बता दें कि केजरीवाल ने घोषणा की थी की 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को दिल्ली सरकार पूरी सब्सिडी देगी. साथ ही उन्होंने बताया था कि 201 से 401 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी.