नई दिल्ली: अदालत के आदेश पर तोड़े गए गुरु रविदास के मंदिर पर एक बार फिर प्रदर्शन होता हुआ दिख रहा है. दरअसल भीम आर्मी को मुस्लिम संगठनों का भी समर्थन मिला. लोग रविवार को तुगलकाबाद में प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे. जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था.
सुप्रीम कोर्ट के म हुए शामिल
रविवार को एक बार फिर प्रदर्शन किया गया. जिसमें मुस्लिम संगठनों के लोग भी मौजूद रहे. इसमें प्रमुख रूप से सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद प्राचा शामिल हुए. उनका कहना था कि हम सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने मांग की कि जितने लोगों को जेल भेजा गया है. उनको जल्दी छोड़ा जाए. जल्द से जल्द मंदिर का पुनः निर्माण कराया जाए. साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि जिन अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को गलत जानकारी देकर मंदिर तुड़वाने का काम किया है. उन पर भी मुकदमे दर्ज किए जाएं.
पुलिस की मदद से DDA ने तोड़ा था मंदिर
बीते 10 अगस्त को अदालत के आदेश पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने पुलिस की मदद से संत रविदास के मंदिर को तोड़ा था. तभी से इसका विरोध हो रहा है. इसको लेकर भीम आर्मी सेना के चीफ चंद्रशेखर सहित 95 लोग जेल भी भेजे गए हैं. गौरतलब है कि प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन हिंसक हो गया था और प्रदर्शकारियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी थी. फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 95 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें भीम आर्मी के चंद्रशेखर भी शामिल थे.
प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया था और रविदास मार्ग को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था. पुलिस बल मार्च करती हुई नजर आई थी.