नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ ( आईपी ) विश्वविद्यालय के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 में दाखिले के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है. ईटीवी भारत से बात करते हुए गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर महेश वर्मा ने बताया कि आगामी सत्र से छह नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं. जिसमें एमएड स्पेशल एजुकेशन ( इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी ) यह पाठ्यक्रम द्वारका कैंपस के यूनिवर्सिटी स्कूल आफ एजुकेशन से जुड़ा होगा.
मास्टर ऑफ डिजाइन ( इंडस्ट्रियल डिजाइन ), मास्टर ऑफ डिजाइन ( इंटीरियर डिजाइन ), बैचलर आफ डिजाइन ( इंडस्ट्रियल डिजाइन ), बैचलर आफ डिजाइन ( इंटरएक्टिव डिजाइन), बैचलर आफ डिजाइन ( इंटीरियर डिजाइन ) पाठ्यक्रम शुरू हो रहा है. इन पाठ्यक्रमों बैचलर आफ डिजाइन के मौजूदा प्रोग्राम में लैटरल एंट्री का भी विकल्प उपलब्ध होगा. इसके अलावा शुरू कि इन सभी स्नातक पाठ्यक्रम के लिए 120 और परास्नातक पाठ्यक्रम के लिए 60 सीट निर्धारित की गई है.
इसे भी पढ़ेंः डीयू शिक्षक से तय किया आईपीएस का सफर, बनी मध्य जिला की पहली महिला डीसीपी
वहीं आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर महेश वर्मा ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी बीटेक, मेडिकल, एमबीए, एमसीए, बीआर्क, बैचलर आफ डिजाइन प्रोग्राम में दाखिला नेशनल लेवल टेस्ट के आधार पर होगा. हालांकि एमबीए, एमसीए और बैचलर आफ डिजाइन प्रोग्राम के लिए यूनिवर्सिटी अपना एंट्रेंस एग्जाम भी आयोजित करेगी. मालूम हो कि विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रों को दाखिला कंप्यूटर आधारित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर मिलेगा. टेस्ट दिल्ली - एनसीआर अलावा देश के सात अन्य शहरों में भी आयोजित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः बैंक लोन धोखाधड़ी मामले के आरोपी राज सिंह गहलोत की जमानत याचिका खारिज
जिसमें चंडीगढ़, बेंगलुरु,जयपुर, लखनऊ, कलकत्ता, पुणे, मुंबई, यह प्रवेश परीक्षा 15 मई से 30 मई के बीच आयोजित की जाएगी. प्रोफेसर महेश वर्मा ने बताया कि आने वाले समय में नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स भी शुरू किया जाएगा. जिसको लेकर प्लानिंग चल रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में सूरजमल विहार में बने ईस्ट कैंपस का औपचारिक उद्घाटन कर दिया जाएगा. साथ ही कहा कि कोविड-19 के दौरान आई परेशानियां और उससे सीखते हुए सभी विभागों में अब इलेक्ट्रॉनिक कार्य पर जोर दिया जाएगा.
बता दें कि एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है. इसके अलावा अन्य सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 30 अप्रैल आखिरी तारीख है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी के दो कैंपस के 13 स्कूल, एक वर्चुअल मेडिकल एंड पैरामेडिकल स्कूल, दो स्पेशलाइज्ड सेंटर, 111 एफिलिएटिड इंस्टीट्यूट में करीब 184 एकेडमिक प्रोग्राम के लिए करीब 40,000 सीट पर ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ipu.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप