नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में आठवीं कटआउट के बाद दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेकिन यूनिवर्सिटी की तरफ से छात्रों को दाखिले के लिए एक और मौका दिया जा रहा है. जिसके लिए 30 अगस्त से 31 अगस्त तक एक बार फिर दाखिला पोर्टल खोला गया है.
मॉर्निंग कॉलेज में जाकर लें दाखिला
दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशन कमेटी के मेंबर सुकांता दास ने बताया कि जो भी छात्र आठवीं कट ऑफ के अंतर्गत दाखिला नहीं ले पाए थे. उन छात्रों को 30 से 31 अगस्त तक दाखिला दिया जाएगा. जिसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि मॉर्निंग कॉलेज में 30 अगस्त से 9:00 से 1:00 बजे तक दाखिले होंगे. वहीं इवनिंग कॉलेज में 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी.
2 दिनों में कराने होगें दास्तावेज जमा
इन 2 दिनों में ही छात्र दाखिले से जुड़ी अपनी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर सकते हैं और दस्तावेज जमा करा सकते हैं. साथ ही एसटी, एससी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी, कश्मीरी माइग्रेंट, सिख माइनॉरिटी के सर्टिफिकेट छात्र कॉलेजों में जाकर जमा करा सकते हैं.
दस्तावेज में मिलेगा करेक्शन का मौका
यूनिवर्सिटी इन 2 दिनों में छात्रों को अपने किसी भी दस्तावेज को सही कराने का भी मौका देगी. इसके लिए छात्र अपना कोई भी दस्तावेज, मार्कशीट या सर्टिफिकेट कॉलेज में अपडेट करना चाहते हैं तो वह अपडेट करा सकते हैं.
छात्रों की शिकायत के बाद लिया गया फैसला
दरअसल यूनिवर्सिटी की ग्रीवेंस कमेटी को ये शिकायत मिली थी कि छात्र कई कारण से कट ऑफ के अंतर्गत नाम आने के बाद भी दाखिला नहीं ले पाए हैं. जिसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दोबारा पोर्टल खोला है.