नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण मामले के मद्देनजर सील किए गए चांदनी महल इलाके में शुक्रवार देर शाम सेंट्रल जिले के डीएम और डीसीपी ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया.
लोगों को दी गई घरों में रहने की सलाह
लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर पुरानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को देर शाम प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान विशेष रूप से पुरानी दिल्ली की गलियों में फ्लैग मार्च किया गया.
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मुख्य सड़कों पर सौ फीसद लॉकडाउन का पालन दिखता है लेकिन गलियों में शाम के दौरान कुछ लोग घरों से बाहर निकल जाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए डीएम और डीसीपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई.
सोशल डिस्टेंसिंग का बताया महत्व
पुरानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रशासन द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया. उन्हें बताया गया कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग घरों में रहकर ही जीत सकते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग जीत के लिए आवश्यक है.