नई दिल्ली: दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली की एएटीएस की टीम ने चोरी करने के आरोप में एक शख्स के साथ ही उसके दूसरे साथी रिसीवर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से एएटीएस की टीम ने चोरी के सामान को भी बरामद कर लिया है.
दरअसल दक्षिणी पश्चिमी जिले की एएटीएस की टीम लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. तभी एएटीएस की टीम को सूचना मिली कि एक आरोपी देवेंद्र मोबाइल फोन बेचने के लिए तारा चंद कॉलोनी महिपालपुर आने वाला है. एएटीएस की टीम ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से चोरी के चार मोबाइल फोन, लैपटॉप, एलईडी टीवी और ताला तोड़ने के सामान को बरामद किया है.
जानकारी मिलते ही एएटीएस की टीम सक्रिय हो गई और एक आरोपी देवेंद्र को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी की निशानदेही पर उसके साथी रिसीवर आरोपी दीपू साहनी को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल एएटीएस की टीम दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों आरोपी और भी कई बड़े मामलों का खुलासा कर सकते हैं.