ETV Bharat / city

संजय सिंह ने एग्जिट पोल को बताया गलत, दिल्ली की सातों सीटें जीतने का दावा

संजय सिंह ने 2004 का उदाहरण देते हुए कहा कि 2004 में ऐसा ही एक एग्जिट पोल आया था, उसके बाद जितने भाजपाई थे वे सभी सूट बूट पहनकर मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे थे, लेकिन बाद में परिणाम आया तो मुंह के बल गिरे.

संजय सिंह से खास बातचीत
author img

By

Published : May 20, 2019, 8:37 AM IST

Updated : May 20, 2019, 9:46 AM IST

नई दिल्ली: एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर 'आप' नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़े हमेशा झूठ और गलत साबित हुए हैं. साथ ही संजय सिंह ने दिल्ली की सातों सीटें जीतने का दावा भी किया.

'दिल्ली की सातों सीटें जीतेंगे'

संजय सिंह ने 2004 का उदाहरण देते हुए कहा कि 2004 में ऐसा ही एक एग्जिट पोल आया था, उसके बाद जितने भाजपाई थे वे सभी सूट बूट पहनकर मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे थे, लेकिन बाद में परिणाम आया तो मुंह के बल गिरे.


उसी तरह से 2013 और 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल के आंकड़े परिणाम आने के बाद पूरी तरह से गलत साबित हुए.

बाकी राज्यों का दिया उदाहरण
एग्जिट पोल के आंकड़ों को झूठा साबित करने के लिए संजय सिंह ने बिहार और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान विधानसभा चुनाव का भी उदाहरण दिया. उन्होंने एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए और कहा कि हमने ऐसे कई स्टिंग ऑपरेशन भी देखे हैं, जो बताते हैं कि एग्जिट पोल कैसे पैसे लेकर किए जाते हैं.

संजय सिंह ने यह भी कहा कि 23 तारीख तक का इंतजार कीजिए. 23 को जो परिणाम आएंगे, उससे पूरे देश को पता चल जाएगा. अभी से इसके आधार पर बयान देना ठीक नहीं होगा, क्योंकि एग्जिट पोल हमेशा से झूठ और गलत साबित हुए हैं.

'सातों सीटें जीत रही है AAP'
पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है, लेकिन एग्जिट पोल में इन दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी पिछड़ती दिख रही है. इसे लेकर जब हमने संजय सिंह से सवाल किया, तो उनका कहना था कि पंजाब ने पहले भी चौंकाने वाला परिणाम दिया था और इस बार भी चौंकाने वाला परिणाम ही आएगा.

वहीं दिल्ली को लेकर उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी सातों सीटें जीत रही हैं. इसे लेकर जब हमने सवाल किया कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने मुस्लिम वोट बैंक को लेकर बयान दिया था क्या उससे ये आंकड़े मेल खाते दिख रहे हैं, तो उनका कहना था कि दिल्ली में हमें सभी वर्गों का वोट मिला है, किसी का कम या किसी का ज्यादा.

नई दिल्ली: एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर 'आप' नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़े हमेशा झूठ और गलत साबित हुए हैं. साथ ही संजय सिंह ने दिल्ली की सातों सीटें जीतने का दावा भी किया.

'दिल्ली की सातों सीटें जीतेंगे'

संजय सिंह ने 2004 का उदाहरण देते हुए कहा कि 2004 में ऐसा ही एक एग्जिट पोल आया था, उसके बाद जितने भाजपाई थे वे सभी सूट बूट पहनकर मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे थे, लेकिन बाद में परिणाम आया तो मुंह के बल गिरे.


उसी तरह से 2013 और 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल के आंकड़े परिणाम आने के बाद पूरी तरह से गलत साबित हुए.

बाकी राज्यों का दिया उदाहरण
एग्जिट पोल के आंकड़ों को झूठा साबित करने के लिए संजय सिंह ने बिहार और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान विधानसभा चुनाव का भी उदाहरण दिया. उन्होंने एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए और कहा कि हमने ऐसे कई स्टिंग ऑपरेशन भी देखे हैं, जो बताते हैं कि एग्जिट पोल कैसे पैसे लेकर किए जाते हैं.

संजय सिंह ने यह भी कहा कि 23 तारीख तक का इंतजार कीजिए. 23 को जो परिणाम आएंगे, उससे पूरे देश को पता चल जाएगा. अभी से इसके आधार पर बयान देना ठीक नहीं होगा, क्योंकि एग्जिट पोल हमेशा से झूठ और गलत साबित हुए हैं.

'सातों सीटें जीत रही है AAP'
पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है, लेकिन एग्जिट पोल में इन दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी पिछड़ती दिख रही है. इसे लेकर जब हमने संजय सिंह से सवाल किया, तो उनका कहना था कि पंजाब ने पहले भी चौंकाने वाला परिणाम दिया था और इस बार भी चौंकाने वाला परिणाम ही आएगा.

वहीं दिल्ली को लेकर उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी सातों सीटें जीत रही हैं. इसे लेकर जब हमने सवाल किया कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने मुस्लिम वोट बैंक को लेकर बयान दिया था क्या उससे ये आंकड़े मेल खाते दिख रहे हैं, तो उनका कहना था कि दिल्ली में हमें सभी वर्गों का वोट मिला है, किसी का कम या किसी का ज्यादा.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 20, 2019, 9:46 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.