ETV Bharat / city

भाजपा के हालात खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसे- गोपाल राय - भाजपा

केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट में 21 शहरों के पानी की गुणवत्ता जांच में दिल्ली के सभी 11 सैम्पल फेल पाए गए हैं. इसे लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर है, लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार ने भाजपा के सवालों को खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की संज्ञा दे दी है.

aap rejected center s report on drinking water delhi
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 6:45 PM IST

नई दिल्ली: बीते दिन केंद्र सरकार की तरफ से एक रिपोर्ट आई. जिसमें 21 शहरों के पानी की गुणवत्ता जांच की गई थी. इसमें सभी शहरों के कई सैंपल लिए गए थे. इसमें दिल्ली के 11 सैंपल थे और जांच के बाद ये सभी 11 सैंपल फेल हो गए. इसे लेकर भाजपा केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाया है.

दिल्ली के दूषित पेयजल के मुद्दे पर AAP का भाजपा पर पलटवार

'खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे'
इस रिपोर्ट और भाजपा के सवालों पर आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री गोपाल राय से जब पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया गया तो उनका कहना था कि भाजपा के ये आरोप खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए इसे लेकर सामने आए हैं. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पानी की गुणवत्ता पहले से अच्छी ही हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह तय कर लेना चाहिए कि वे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री के बयान को सच मानते हैं या किसी और मंत्री के.

गौरतलब है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने बीते दिनों दिल्ली के पानी को यूरोपीय मानकों के अनुरूप बताया था. वहीं जो रिपोर्ट आई है. उसे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सामने लेकर आए थे.

नई दिल्ली: बीते दिन केंद्र सरकार की तरफ से एक रिपोर्ट आई. जिसमें 21 शहरों के पानी की गुणवत्ता जांच की गई थी. इसमें सभी शहरों के कई सैंपल लिए गए थे. इसमें दिल्ली के 11 सैंपल थे और जांच के बाद ये सभी 11 सैंपल फेल हो गए. इसे लेकर भाजपा केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाया है.

दिल्ली के दूषित पेयजल के मुद्दे पर AAP का भाजपा पर पलटवार

'खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे'
इस रिपोर्ट और भाजपा के सवालों पर आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री गोपाल राय से जब पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया गया तो उनका कहना था कि भाजपा के ये आरोप खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए इसे लेकर सामने आए हैं. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पानी की गुणवत्ता पहले से अच्छी ही हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह तय कर लेना चाहिए कि वे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री के बयान को सच मानते हैं या किसी और मंत्री के.

गौरतलब है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने बीते दिनों दिल्ली के पानी को यूरोपीय मानकों के अनुरूप बताया था. वहीं जो रिपोर्ट आई है. उसे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सामने लेकर आए थे.

Intro:केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार 21 शहरों के पानी की गुणवत्ता जांच में दिल्ली के सभी 11 सैम्पल फेल पाए गए हैं. इसे लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर है. लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार ने भाजपा के सवालों को खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की संज्ञा दे दी है.


Body:नई दिल्ली: बीते दिन केंद्र सरकार की तरफ से एक रिपोर्ट आई, जिसमें 21 शहरों के पानी की गुणवत्ता जांच की गई थी. इसमें सभी शहरों के कई सैम्पल लिए गए थे. इसमें दिल्ली के 11 सैम्पल थे और सभी 11 सैम्पल फेल हो गए. इसे लेकर भाजपा केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाया है.

इस रिपोर्ट और भाजपा के सवालों पर आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री गोपाल राय से जब पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया गया, तो उनका कहना था कि भाजपा के ये आरोप खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसे ही हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए अब इसे लेकर सामने आए हैं.


Conclusion:गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पानी की गुणवत्ता पहले से अच्छी ही हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह तय कर लेना चाहिए कि वे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री के बयान को सच मानते हैं या किसी और मंत्री के. गौरतलब है कि केंद्रीय जल सकती मंत्री ने बीते दिनों दिल्ली के पानी को यूरोपीय मानकों के अनुरूप बताया था, वहीं जो रिपोर्ट आई है, उसे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सामने लेकर आए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.