ETV Bharat / city

भगवान दास नगर: AAP MLA शिव चरण गोयल ने E ब्लॉक रोड का किया उद्घाटन - आप विधायक

सोमवार को आप विधायक शिव चरण गोयल ने भगवान दास नगर इलाके की E ब्लॉक रोड E-8 से 25 तक की सड़क का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं.

e block road in bhagwan das nagar
आप विधायक ने सड़क का किया उद्घाटन.
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 4:08 PM IST

नई दिल्ली: अनलॉक फेस-3 में सभी विकास कार्यों ने दोबारा से रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली के मोती नगर इलाके की भगवान दास रोड के E-8 से 25 तक सड़क का उद्घाटन किया गया. आम आदमी पार्टी के विधायक शिव चरण गोयल ने इसका उद्घाटन किया.

आप विधायक ने सड़क का किया उद्घाटन.

विधायक ने भाजपा पर साधा निशाना

विधायक शिव चरण गोयल ने क्षेत्र की जनता के साथ नारियल फोड़कर सड़क का उद्घाटन किया, जोकि भगवान दास नगर रोड E-8 से 25 तक है. साथ ही विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि यह जनता का कहना है कि यह सड़क काफी मोटी बनी है. इससे पहले कभी नहीं बनी है. पहले रोड के कार्य में मिलावट हुआ करती थी, लेकिन अब नहीं, पहले गली का निर्माण कार्य किया गया था, अब सड़क का उद्घाटन किया गया.

लोगों को करना पड़ता था परेशानियों का सामना

विधायक शिव चरण गोयल का यह भी मानना है कि कोरोना संकट में जिस तरीके से लोग परेशान हैं और विधायक होने के नाते स्थानीय लोगों को छोटी-छोटी खुशी दे रहे हैं जिससे लोग खुश हों, क्योंकि लोग यहां से रात-दिन गुजरते हैं, ऐसे में सड़क टूट जाने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.

नई दिल्ली: अनलॉक फेस-3 में सभी विकास कार्यों ने दोबारा से रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली के मोती नगर इलाके की भगवान दास रोड के E-8 से 25 तक सड़क का उद्घाटन किया गया. आम आदमी पार्टी के विधायक शिव चरण गोयल ने इसका उद्घाटन किया.

आप विधायक ने सड़क का किया उद्घाटन.

विधायक ने भाजपा पर साधा निशाना

विधायक शिव चरण गोयल ने क्षेत्र की जनता के साथ नारियल फोड़कर सड़क का उद्घाटन किया, जोकि भगवान दास नगर रोड E-8 से 25 तक है. साथ ही विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि यह जनता का कहना है कि यह सड़क काफी मोटी बनी है. इससे पहले कभी नहीं बनी है. पहले रोड के कार्य में मिलावट हुआ करती थी, लेकिन अब नहीं, पहले गली का निर्माण कार्य किया गया था, अब सड़क का उद्घाटन किया गया.

लोगों को करना पड़ता था परेशानियों का सामना

विधायक शिव चरण गोयल का यह भी मानना है कि कोरोना संकट में जिस तरीके से लोग परेशान हैं और विधायक होने के नाते स्थानीय लोगों को छोटी-छोटी खुशी दे रहे हैं जिससे लोग खुश हों, क्योंकि लोग यहां से रात-दिन गुजरते हैं, ऐसे में सड़क टूट जाने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.