ETV Bharat / city

एमसीडी चुनाव के बदले पैटर्न से आप की रणनीति में बदलाव!

एमसीडी का चुनाव इस बार बिल्कुल अलग होगा. जब तीन एमसीडी की बजाय एकीकृत नगर निगम का चुनाव होगा. पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू ने बताया कि भाजपा ने नया कुछ भी नहीं किया है, बल्कि पुराने पैकेट में ही नया माल डालने का काम किया है.

delhi update news
दिल्ली नगर निगम चुनाव समाचार
author img

By

Published : May 11, 2022, 5:22 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम का एकीकरण हो चुका है. कभी भी इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. इसके साथ ही अब तक टले हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव भी होने की संभावना है. एमसीडी का चुनाव इस बार बिल्कुल अलग होगा. जब तीन एमसीडी की बजाय एकीकृत नगर निगम का चुनाव होगा. आम आदमी पार्टी इसको लेकर काफी विरोध भी किया. क्योंकि चुनाव को लेकर इसकी रणनीति और तैयारी एमसीडी के पुराने पैटर्न को लेकर थी. लेकिन एमसीडी का एकीकरण होने के बाद परीक्षा के ऐन वक्त प्रश्न पत्र बदलने जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

संगम विहार विधानसभा में विधायक दिनेश मोहनिया ने पूरी तैयारी की थी, पर वह तैयारी पुराने पैटर्न पर थी. अब माहौल बदल गया है और चुनाव का पैटर्न भी. इसको लेकर विधायक दिनेश मोहनिया के प्रतिनिधि एवं वार्ड संख्या-83 एस के निगम पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू ने बताया कि भाजपा ने नया कुछ भी नहीं किया है, बल्कि पुराने पैकेट में ही नया माल डालने का काम किया है. इसका मतलब यह हुआ कि सिस्टम वही है, काम करने का तरीका भी वही है और काम करने वाले लोग भी वही है. एमसीडी के एकीकरण के बाद भी दिल्ली में एमसीडी शासित क्षेत्रों में जो समस्याएं पहले थी वही समस्याएं अभी भी सिर उठाए खड़ी है.

आप पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू

जितेंद्र कुमार जीतू ने कहा कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर इतने दिनों से जो आग लगी थी उसे ठीक से बुझाने के लिए तत्परता नहीं दिखाई गई. एमसीडी का मूल काम दिल्ली की साफ-सफाई को बना कर रखना है. यह काम भी नहीं हो पा रहा है. दिल्ली के हर इलाके में गलियों से लेकर सड़कों तक गंदगी दिखाई पड़ती है. इन समस्याओं को ठीक करने के बजाय भाजपा की अलग ही चाल है. उसका पूरा ध्यान एमसीडी चुनाव जीतने पर टिकी हुई है.

ये भी पढ़ें : तिलक नगर में अतिक्रमण अभियान

जीतू ने बताया कि एमसीडी के एकीकरण के पहले और एकीकरण के बाद भी आम आदमी पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. तैयारी पूरी है. दिल्ली की जनता भाजपा शासित एमसीडी के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और बदलाव का मन बना चुकी है. जल्दी से जल्दी चुनाव करवाया जाए. उन्होंने बताया कि चुनाव का पैटर्न बदलने के बाद भी उनकी रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि आम आदमी पार्टी के विधायक एवं पार्षद ने अपने-अपने वार्ड में बहुत अच्छा काम किया है. इसीलिए चुनाव और इसके परिणाम को लेकर चिंतित नहीं हैं. चुनाव टलने के बावजूद हम सभी मैदान में डटे हुए हैं और अपनी तैयारी पूरी कर रखें हैं. हमने लोगों के लिए काम किया है तो हर परिस्थिति में लोग अपना प्यार और आशीर्वाद हमें ही देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम का एकीकरण हो चुका है. कभी भी इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. इसके साथ ही अब तक टले हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव भी होने की संभावना है. एमसीडी का चुनाव इस बार बिल्कुल अलग होगा. जब तीन एमसीडी की बजाय एकीकृत नगर निगम का चुनाव होगा. आम आदमी पार्टी इसको लेकर काफी विरोध भी किया. क्योंकि चुनाव को लेकर इसकी रणनीति और तैयारी एमसीडी के पुराने पैटर्न को लेकर थी. लेकिन एमसीडी का एकीकरण होने के बाद परीक्षा के ऐन वक्त प्रश्न पत्र बदलने जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

संगम विहार विधानसभा में विधायक दिनेश मोहनिया ने पूरी तैयारी की थी, पर वह तैयारी पुराने पैटर्न पर थी. अब माहौल बदल गया है और चुनाव का पैटर्न भी. इसको लेकर विधायक दिनेश मोहनिया के प्रतिनिधि एवं वार्ड संख्या-83 एस के निगम पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू ने बताया कि भाजपा ने नया कुछ भी नहीं किया है, बल्कि पुराने पैकेट में ही नया माल डालने का काम किया है. इसका मतलब यह हुआ कि सिस्टम वही है, काम करने का तरीका भी वही है और काम करने वाले लोग भी वही है. एमसीडी के एकीकरण के बाद भी दिल्ली में एमसीडी शासित क्षेत्रों में जो समस्याएं पहले थी वही समस्याएं अभी भी सिर उठाए खड़ी है.

आप पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू

जितेंद्र कुमार जीतू ने कहा कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर इतने दिनों से जो आग लगी थी उसे ठीक से बुझाने के लिए तत्परता नहीं दिखाई गई. एमसीडी का मूल काम दिल्ली की साफ-सफाई को बना कर रखना है. यह काम भी नहीं हो पा रहा है. दिल्ली के हर इलाके में गलियों से लेकर सड़कों तक गंदगी दिखाई पड़ती है. इन समस्याओं को ठीक करने के बजाय भाजपा की अलग ही चाल है. उसका पूरा ध्यान एमसीडी चुनाव जीतने पर टिकी हुई है.

ये भी पढ़ें : तिलक नगर में अतिक्रमण अभियान

जीतू ने बताया कि एमसीडी के एकीकरण के पहले और एकीकरण के बाद भी आम आदमी पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. तैयारी पूरी है. दिल्ली की जनता भाजपा शासित एमसीडी के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और बदलाव का मन बना चुकी है. जल्दी से जल्दी चुनाव करवाया जाए. उन्होंने बताया कि चुनाव का पैटर्न बदलने के बाद भी उनकी रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि आम आदमी पार्टी के विधायक एवं पार्षद ने अपने-अपने वार्ड में बहुत अच्छा काम किया है. इसीलिए चुनाव और इसके परिणाम को लेकर चिंतित नहीं हैं. चुनाव टलने के बावजूद हम सभी मैदान में डटे हुए हैं और अपनी तैयारी पूरी कर रखें हैं. हमने लोगों के लिए काम किया है तो हर परिस्थिति में लोग अपना प्यार और आशीर्वाद हमें ही देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.