नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है. इस वजह से रोज कमाने वाले लोगों पर काफी असर पड़ रहा है. दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान केजरीवाल सरकार 71 लाख राशन कार्ड धारकों को इकट्ठा राशन मुहैया करा रही है.
लेकिन अब सरकार ने उन गरीब-जरूरतमंदों के लिए राशन का ऐलान किया है. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. ऐसे गरीब मजदूरों के लिए दिल्ली सरकार ई-राशन कूपन बांट रही है.
उत्तम नगर में बांटे गए ई-राशन कूपन
उत्तम नगर इलाके में आज पूनम वर्मा ने 1000 प्रवासी मजदूरों को ई-राशन कूपन का वितरण किया. यह सारे गरीब मजदूर यूपी-बिहार के प्रवासी आए लोग हैं. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. दिल्ली सरकार के मुफ्त राशन योजना के तहत इन्हें राशन कूपन दिया गया है.
जिससे ये मजदूर सरकारी राशन दुकान से कूपन दिखाकर दिल्ली सरकार की तरफ से मिल रहे राशन या राशन किट ले सकते हैं. बता दें कि ई-राशन कूपन का वितरण विधायकों द्वारा या आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा भी किया जा रहा है.
ऑनलाइन भी उपलब्ध है कि राशन ई-कूपन
बता दें कि ई राशन कूपन ऑनलाइन भी उपलब्ध है. अगर आपको नहीं मिला है तो ई-कूपन के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. ये आपको अपने मोबाइल पर ही मिल जाएगा. इसके लिए सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार की Website Www.Delhi.Gov.In या Https://Ration.Jantasamvad.Org/Ration/ पर जाकर आवेदन करना होगा.
दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन में आम जरूरतों को राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए हैं. सरकार ने फैसला लिया है कि मई महीने में 38 लाख ऐसे लोगों को मुफ्त राशन बांटा जाएगा. जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं. बगैर राशन कार्ड वाले उन्हीं लोगों को राशन दिया जाएगा जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन करके राशन ई-कूपन ले लिया होगा.