नई दिल्ली: निगम शासित अस्पताल के कर्मचारी लगातार आंदोलनरत हैं. कई महीने से अपनी बकाया सैलरी की मांग को लेकर हिंदूराव अस्पताल के कर्मचारी धरने पर बैठे हैं. इधर आम आदमी पार्टी लगातार निगम पर दबाव बना रही है कि निगम अपने अस्पताल दिल्ली सरकार को सौंप दे. ताकि कोरोना के इस कठिन समय में अस्पताल का सही तरीके से संचालन किया जा सके.
'बीजेपी-निगम को बदनाम कर रही AAP'
वहीं बीजेपी इस मामले में दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी भाजपा और निगम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इसे लेकर सवाल करने पर आम आदमी पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि उनसे अस्पताल चल नहीं पा रहे, इसलिए हमने कहा है कि दिल्ली सरकार को सौंप दें.
'सदन में उठा चुके हैं आवाज'
दुर्गेश पाठक ने कहा कि हम इसे लेकर निगम के सदन तक में आवाज उठा चुके हैं. मंत्री सत्येंद्र जैन ने तीनों निगमों के कमिश्नर को पत्र भी लिखा, लेकिन अब भी उनकी तरफ से कोई पहल नहीं हो रही है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि या तो वे कर्मचारियों को, डॉक्टर्स, नर्सेज को सैलरी दें या फिर निगम के अस्पताल दिल्ली सरकार को सौंप दें.