नई दिल्लीः राजधानी के तुगलकाबाद में डीडीए ने गुरु रविदास मंदिर तोड़ने के विरोध में पूर्वी दिल्ली निगम की बैठक में आम आदमी पार्टी 'आप' के पार्षदों ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान आप पार्षदों ने वेल में पहुंच कर जमकर नारेबाजी की, साथ ही महिला पार्षद ने मेयर के डेस्क पर चढ़ जमकर हंगामा किया.
कई बार बीजेपी पार्षद और आप पार्षदों में झड़प भी देखने को मिली. बाउंसर बुलाने पर भी जब आप पार्षद नहीं माने तो, मेयर अंजू कमलकांत ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
स्थगित करनी पड़ी नगर निगम की बैठक
दरअसल पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में शोक प्रस्ताव के बाद स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर खड़े हुए. साथ में विपक्ष के नेता रोहित कुमार भी खड़े हुए और मेयर से प्रस्ताव रखने का समय मांगा. लेकिन मेयर ने पहले संदीप कपूर को बोलने की इजाजत दी. इस बात से नाराज आप पार्षदों ने पोस्टर लहराकर BJP को दलित विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की.
आप पार्षद यहीं नही रुके, यहां तक कि महिला पार्षद मेयर के डेस्क पर चढ़ गई. कई बार BJP पार्षदों और AAP पार्षदों में झड़प भी देखने को मिला. बाउंसर को बुलाने पर भी जब आप पार्षद नहीं माने तो मेयर अंजू कमलकांत ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
'AAP पार्षदों की हरकत निंदनीय है'
सदन में हंगामा को लेकर मेयर अंजू ने कहा कि विपक्ष ने जो गैर जरूरी मुद्दा सदन में उठा कर सदन का समय बर्बाद किया है. जिस तरह से आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन में हरकत की है वह निंदनीय है. हंगामा करने वाले पार्षदों के खिलाफ कारवाई की जाएगी.