ETV Bharat / city

संत रविदास मंदिर मामले पर EDMC में भिड़े BJP-AAP पार्षद

तुगलकाबाद में डीडीए ने गुरु रविदास मंदिर तोड़ने के विरोध में पूर्वी दिल्ली निगम की बैठक में 'आप' के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया.

EDMC में आप पार्षदों का हंगामा ETV BHARAT
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 8:00 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी के तुगलकाबाद में डीडीए ने गुरु रविदास मंदिर तोड़ने के विरोध में पूर्वी दिल्ली निगम की बैठक में आम आदमी पार्टी 'आप' के पार्षदों ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान आप पार्षदों ने वेल में पहुंच कर जमकर नारेबाजी की, साथ ही महिला पार्षद ने मेयर के डेस्क पर चढ़ जमकर हंगामा किया.

आप पार्षदों ने पोस्टर लहराकर BJP को दलित विरोधी बताते हुए जमकर की नारेबाजी

कई बार बीजेपी पार्षद और आप पार्षदों में झड़प भी देखने को मिली. बाउंसर बुलाने पर भी जब आप पार्षद नहीं माने तो, मेयर अंजू कमलकांत ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

स्थगित करनी पड़ी नगर निगम की बैठक

दरअसल पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में शोक प्रस्ताव के बाद स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर खड़े हुए. साथ में विपक्ष के नेता रोहित कुमार भी खड़े हुए और मेयर से प्रस्ताव रखने का समय मांगा. लेकिन मेयर ने पहले संदीप कपूर को बोलने की इजाजत दी. इस बात से नाराज आप पार्षदों ने पोस्टर लहराकर BJP को दलित विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की.

आप पार्षद यहीं नही रुके, यहां तक कि महिला पार्षद मेयर के डेस्क पर चढ़ गई. कई बार BJP पार्षदों और AAP पार्षदों में झड़प भी देखने को मिला. बाउंसर को बुलाने पर भी जब आप पार्षद नहीं माने तो मेयर अंजू कमलकांत ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

'AAP पार्षदों की हरकत निंदनीय है'

सदन में हंगामा को लेकर मेयर अंजू ने कहा कि विपक्ष ने जो गैर जरूरी मुद्दा सदन में उठा कर सदन का समय बर्बाद किया है. जिस तरह से आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन में हरकत की है वह निंदनीय है. हंगामा करने वाले पार्षदों के खिलाफ कारवाई की जाएगी.

नई दिल्लीः राजधानी के तुगलकाबाद में डीडीए ने गुरु रविदास मंदिर तोड़ने के विरोध में पूर्वी दिल्ली निगम की बैठक में आम आदमी पार्टी 'आप' के पार्षदों ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान आप पार्षदों ने वेल में पहुंच कर जमकर नारेबाजी की, साथ ही महिला पार्षद ने मेयर के डेस्क पर चढ़ जमकर हंगामा किया.

आप पार्षदों ने पोस्टर लहराकर BJP को दलित विरोधी बताते हुए जमकर की नारेबाजी

कई बार बीजेपी पार्षद और आप पार्षदों में झड़प भी देखने को मिली. बाउंसर बुलाने पर भी जब आप पार्षद नहीं माने तो, मेयर अंजू कमलकांत ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

स्थगित करनी पड़ी नगर निगम की बैठक

दरअसल पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में शोक प्रस्ताव के बाद स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर खड़े हुए. साथ में विपक्ष के नेता रोहित कुमार भी खड़े हुए और मेयर से प्रस्ताव रखने का समय मांगा. लेकिन मेयर ने पहले संदीप कपूर को बोलने की इजाजत दी. इस बात से नाराज आप पार्षदों ने पोस्टर लहराकर BJP को दलित विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की.

आप पार्षद यहीं नही रुके, यहां तक कि महिला पार्षद मेयर के डेस्क पर चढ़ गई. कई बार BJP पार्षदों और AAP पार्षदों में झड़प भी देखने को मिला. बाउंसर को बुलाने पर भी जब आप पार्षद नहीं माने तो मेयर अंजू कमलकांत ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

'AAP पार्षदों की हरकत निंदनीय है'

सदन में हंगामा को लेकर मेयर अंजू ने कहा कि विपक्ष ने जो गैर जरूरी मुद्दा सदन में उठा कर सदन का समय बर्बाद किया है. जिस तरह से आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन में हरकत की है वह निंदनीय है. हंगामा करने वाले पार्षदों के खिलाफ कारवाई की जाएगी.

Intro:पुर्वी दिल्लीः दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में डीडीए द्वारा गुरु रविदास मंदिर तोड़ने के विरोध में पुर्वी दिल्ली निगम की बैठक में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान आप पार्षद वेल में पहुच कर जमकर नारेबाजी की । आप पार्षद यहीं नही रुके महिला पार्षद मेयर के डेस्क पर चढ़ गई । कई बार बीजेपी पार्षद और आप पार्षदों में झड़प भी देखने को मिली । बाउंसर बुलाने पर भी जब आप पार्षद नहीं माने तो मेयर अंजू कमलकांत ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी ।


Body:दरअसल पुर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में शोक प्रस्ताव के बाद स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर खड़े हुए लेकिन साथ में नेता विपक्ष रोहित कुमार भी खड़े होकर गए और मेयर से प्रस्ताव रखने का समय मांगा लेकिन मेयर ने पहले संदीप कपूर को बोलने की इजाज़त दी । इस बात से नाराज़ आप पार्षद पहले अपनी जगह पर खड़े होकर हाथों में पोस्टर लहराकर बीजेपी को दलित विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की । इसके बाद आप पार्षद वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी ।
आप पार्षद यहीं नही रुके महिला पार्षद मेयर के डेस्क पर चढ़ गई । कई बार बीजेपी पार्षद और आप पार्षदों में झड़प भी देखने को मिली । बाउंसर बुलाने पर भी जब आप पार्षद नहीं माने तो मेयर अंजू कमलकांत ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी ।

सदन में हंगामा को लेकर मेयर अंजू ने कहा कि विपक्ष द्वारा गैर जरूरी मुद्दा सदन में उठा कर सदन का समय बर्बाद किया जाता है । जिस तरह से आप पार्षदों ने सदन में हरकत की है वह निंदनीय है । आप की महिला पार्षद उनके डेस्क पर चढ़ कर धक्का मक्की की ,गनीमत रही की वह गिरते गिरते बची । कई बीजेपी पार्षदों के साथ भी हाता पाई की गई है । हंगामा करने वाले पार्षदों के खिलाफ कारवाई की जाएगी ।




Conclusion:नेता विपक्ष रोहित कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलित विरोधी है । भाजपा ने
गुरु रविदास मंदिर को तुड़वाया है । आम आदमी पार्टी भाजपा के दलित विरोधी चेहरे को उजागर करेगी ।
गुरु रविदास मंदिर तोड़ने का विरोध आम आदमी पार्टी सभी मंचो में करेगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.