ETV Bharat / city

दिल्ली में AAP ने करवाई हिंसा, दंगाइयों को दिए 5-5 लाख: BJP

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 8:13 PM IST

दिल्ली चुनाव के दौरान बीजेपी आम आदमी पार्टी को लगातार घेरने की कोशिश कर रही है. अब बीजेपी ने सीधे आरोप लगाते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी ने वोट बैंक के लिए दिल्ली में हिंसा करवाई थी.

AAP commits violence in the name of CAA in Delhi said bjp
दिल्ली में AAP ने करवाई हिंसा, दंगाइयों को दिए 5-5 लाख: BJP

नई दिल्ली: CAA के विरोध के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर सीधे आरोप लगाए हैं. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली के CAA के विरोध के नाम पर जो कुछ भी हुआ वह आम आदमी पार्टी ने करवाया. 'आप' ने ही दंगाइयों को पांच-पांच लाख रुपए तक बांटे और पत्थरबाजी करवाई. बीजेपी का आरोप है कि यह सब वोटबैंक के लिए किया गया.

AAP commits violence in the name of CAA in Delhi said bjp
BJP का ट्वीट

टविटर पर लिखा #AAPBurningDelhi

यह आरोप लगाते हुए बीजेपी दिल्ली के आधिकारिक टविटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की गई, जिसमें दिल्ली में हुई हिंसा की तस्वीरों का एक कोलाज की फोटो शेयर की गई और पोस्ट में भाजपा की ओर से लिखा गया कि ' AAP ने भीड़ को भड़काया, AAP ने पत्थरबाजी कराई, AAP ने दंगाइयों को बांटे 5 लाख रुपये, AAP ने वोटबैंक के लालच में अराजकता फैलाई
#AAPBurningDelhi'.

15 और 16 दिसंबर को हुई थी हिंसा

गौरतलब हो कि दिल्ली में CAA के विरोध के नाम पर 15 और 16 दिसंबर को बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. इसके बाद भाजपा, आम आदमी पर हिंसा करवाने का आरोप लगा रही है, जबकि 'आप' इसके लिए भाजपा पर ही निशाना साध रही है.

नई दिल्ली: CAA के विरोध के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर सीधे आरोप लगाए हैं. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली के CAA के विरोध के नाम पर जो कुछ भी हुआ वह आम आदमी पार्टी ने करवाया. 'आप' ने ही दंगाइयों को पांच-पांच लाख रुपए तक बांटे और पत्थरबाजी करवाई. बीजेपी का आरोप है कि यह सब वोटबैंक के लिए किया गया.

AAP commits violence in the name of CAA in Delhi said bjp
BJP का ट्वीट

टविटर पर लिखा #AAPBurningDelhi

यह आरोप लगाते हुए बीजेपी दिल्ली के आधिकारिक टविटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की गई, जिसमें दिल्ली में हुई हिंसा की तस्वीरों का एक कोलाज की फोटो शेयर की गई और पोस्ट में भाजपा की ओर से लिखा गया कि ' AAP ने भीड़ को भड़काया, AAP ने पत्थरबाजी कराई, AAP ने दंगाइयों को बांटे 5 लाख रुपये, AAP ने वोटबैंक के लालच में अराजकता फैलाई
#AAPBurningDelhi'.

15 और 16 दिसंबर को हुई थी हिंसा

गौरतलब हो कि दिल्ली में CAA के विरोध के नाम पर 15 और 16 दिसंबर को बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. इसके बाद भाजपा, आम आदमी पर हिंसा करवाने का आरोप लगा रही है, जबकि 'आप' इसके लिए भाजपा पर ही निशाना साध रही है.

Intro:Body:

f


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.