नई दिल्ली: मोती नगर विधानसभा क्षेत्र के कर्मपुरा इलाके में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शिव चरण गोयल के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर इसका विरोध जताया.
'सीएम को आतंकवादी कहना उचित नहीं'
इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शिव चरण गोयल ने कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तो चलता रहता है लेकिन किसी मुख्यमंत्री को आतंकवादी कहना उचित नही है. एक ऐसा इंसान जिसने आईआईटी से पढ़ाई की हो, इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर राजनीति के क्षेत्र में आया और बीते 5 साल के दौरान दिल्ली की दशा सुधार दी. वैसे मुख्यमंत्री को आतंकवादी कहना बीजेपी की निचले स्तर की राजनीति को दिखाता है.
'काली पट्टी बांधकर करेंगे प्रचार'
शिव चरण गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा जा रहा है. क्या अरविंद केजरीवाल लोगों को बिजली, पानी,शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं को बस और बुजर्ग को तीर्थ यात्रा जैसी सुविधा देने से आतंकवादी हैं. बीजेपी लोगों को तोड़ने का काम कर रही है.