नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा (Aam Aadmi Party spokesperson Raghav Chadha) ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग भारत के इतिहास में पहली बार एक पॉलिटिकल पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए दो बड़े बदलाव करने जा रहा है. जिसमें किसी पॉलिटिकल पार्टी को रजिस्ट्रेशन करने से पहले 30 दिन तक लोग अपनी आपत्ति जता सकते हैं.
लेकिन यहां पर एक विशेष राजनीतिक संगठन को स्पेशल ट्रीटमेंट के तहत 30 दिन कम कर सात दिन का वक्त दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि जब आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग एक पॉलिटिकल पार्टी को रजिस्टर करने जा रहा है. इस दौरान आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने बीजेपी से पांच सवाल ( Raghav Chadha put question to bjp) पूछे हैं.
इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रत्याशी बाेलीं, नोएडा को उनके बीच का प्रतिनिधि चाहिए
इसे भी पढ़ेंः भगवंत मान नहीं होंगे पंजाब में 'सीएम का चेहरा' केजरीवाल बोले, जनता तय करेगी
उन्होंने कहा कि यह कौन सा संगठन है जिसे इन बदलाव के जरिए फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. क्यों यह बदलाव किए जा रहे हैं. रातों-रात क्यों कानून में बदलाव हो रहा है. इस पॉलिटिकल पार्टी के रजिस्ट्रेशन होने के बाद किस पार्टी को नुकसान होगा और कौन सी पार्टी को इसका लाभ होगा. साथ ही कहा कि अगर यह पॉलिटिकल पार्टी रजिस्टर हो रही है तो इसका बीजेपी से क्या रिश्ता है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप