ETV Bharat / city

LPG के दाम बढ़ने पर AAP पार्षद ने सड़क किनारे चूल्हा जलाकर चाय बनाई - जहांगीरपुरी ताजा खबर

आम आदमी पार्षद अजय शर्मा ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में रसोई गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ सड़क किनारे चाय बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान की महिलाएं भी शामिल हुईं. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने केंद्र सरकार से गैस के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की.

lpg price in delhi
AAP कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 7:49 PM IST

नई दिल्ली : देश में बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है. आए दिन पेट्रेल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच रसोई गैस के बढ़ते दामों ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है. राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित मुकुंदपुर वार्ड में पार्षद ने स्थानीय लोगों और महिलाओं के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सड़क किनारे मिट्टी का चूल्हा जलाकर चाय बनाई और केंद्र सरकार से रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को कम करने की मांग की.

जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने मिट्टी के चूल्हे में चाय बनाई और चुस्की लेते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. आप पार्षद अजय शर्मा ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द गैस के दाम कम करे. अगर रसोई गैस के दाम इसी तरह से बढ़ते रहे तो आनो वाले समय में हर घर में चूल्हे जलते नजर आएंगे. गैस के बढ़ते दामों का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. जिसकी वजह से गृहणियां भी परेशान है. इसलिए आज ये महिलाएं सड़कों पर उतरी हैं और सरकार एलपीजी गैस के दाम कम करने की मांग कर रही हैं.

बढ़ती महंगाई से आम लोग हो रहे परेशान

ये भी पढ़ें- जीडीपी का मतलब गैस, डीजल और पेट्रोल- राहुल गांधी ने कहा- लोगों की जेब पर सीधी चोट

ये भी पढ़ें- सिलेंडर की कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, महिलाओं ने की महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग


देश में बढ़ती मंहगाई से लोग परेशान हैं. रसोई गैस के बढ़ते हुए दामों ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. फिलहाल सरकार की तरफ से महंगाई को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

नई दिल्ली : देश में बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है. आए दिन पेट्रेल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच रसोई गैस के बढ़ते दामों ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है. राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित मुकुंदपुर वार्ड में पार्षद ने स्थानीय लोगों और महिलाओं के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सड़क किनारे मिट्टी का चूल्हा जलाकर चाय बनाई और केंद्र सरकार से रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को कम करने की मांग की.

जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने मिट्टी के चूल्हे में चाय बनाई और चुस्की लेते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. आप पार्षद अजय शर्मा ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द गैस के दाम कम करे. अगर रसोई गैस के दाम इसी तरह से बढ़ते रहे तो आनो वाले समय में हर घर में चूल्हे जलते नजर आएंगे. गैस के बढ़ते दामों का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. जिसकी वजह से गृहणियां भी परेशान है. इसलिए आज ये महिलाएं सड़कों पर उतरी हैं और सरकार एलपीजी गैस के दाम कम करने की मांग कर रही हैं.

बढ़ती महंगाई से आम लोग हो रहे परेशान

ये भी पढ़ें- जीडीपी का मतलब गैस, डीजल और पेट्रोल- राहुल गांधी ने कहा- लोगों की जेब पर सीधी चोट

ये भी पढ़ें- सिलेंडर की कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, महिलाओं ने की महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग


देश में बढ़ती मंहगाई से लोग परेशान हैं. रसोई गैस के बढ़ते हुए दामों ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. फिलहाल सरकार की तरफ से महंगाई को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.