नई दिल्ली: आदर्श नगर विधानसभा में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जहांगीरपुरी के शाह आलम बंध वाले रोड पर एच ब्लॉक में सड़क पर भारी मात्रा में कूड़ा पड़ा हुआ है. जैसे कि वो एक डंपिंग एरिया हो.
उस कूड़े वाली जगह पर गायों का जमावड़ा रहता है. इस वजह से कई बार हादसे भी होते हैं, लेकिन कोई उनकी जिम्मेदारी नहीं लेता. जबकि साफ-सफाई और आवारा पशुओं को हटवाने का जिम्मा दिल्ली नगर निगम के तहत आता है.
'इलाके में नहीं है कूड़ा घर'
आदर्श नगर के लोगों ने कहा कि इस रोड पर पिछले करीब दस सालों से कूड़े के लिए कोई ढलाव घर नहीं है. लोग घरों से निकलने वाला कूड़ा सड़क और खुले में लाकर डाल देते हैं. कूड़े की वजह से आवारा गायों का झुंड भी यहीं पर रहता है. गायों के झुंड में लड़ाई होती हैं तो इनकी वजह से सड़क पर आने-जाने लोग भी घायल होते हैं.
कई बार इसको लेकर स्थानीय निगम पार्षद और विधायक से भी शिकायत की गई. लेकिन सभी एक दूसरे के ऊपर बात डाल देते हैं. काम करने के लिए कोई तैयार नहीं है. चुनाव के समय सभी बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन पूरा कोई नहीं करता.
'जिंदगी नरक बन गई'
निवासी रामकिशन ने बताया कि कई बार विधायक पवन शर्मा से कूड़े की सफाई के लिए कहा गया तो वे दिल्ली नगर निगम का काम बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. जब नगर निगम के अधिकारियों और निगम पार्षद के पास जाते हैं तो वे कर्मचारी न होने का रोना रोते हैं.
इसकी वजह से लोगों की जिंदगी नरक बनती जा रही है. उन्होंने आगे कहा किकोरोना महामारी से जनता बाद में मरेगी, पहले दिल्ली की गंदगी हमें मार डालेगी.