नई दिल्ली : खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो के शेयर करीब 20 प्रतिशत तक चढ़ गए. कंपनी ने अपने जून तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा आधा होकर 186 करोड़ रुपये रह गया है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 360.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 1,582 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 916.6 करोड़ रुपये रही थी.
तिमाही नतीजों के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 19.96 प्रतिशत के लाभ के साथ 55.60 रुपये के अपनी ऊपरी सर्किट सीमा पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 19.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55.55 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी 7,283.52 करोड़ रुपये बढ़कर 43,777.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.