हैदराबाद: दुनिया के सबसे अमीरों (world's richest people) की लिस्ट में फेरबदल हो गया है. भारतीय कारबारी गौतम अडाणी (Gautam Adani) एक बार फिर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर बन गए हैं. ब्लूमबर्ग (Bloomberg) द्वारा जारी की गई इस लिस्ट के अनुसार अडाणी ग्रुप (Adani Group) के चैयरमैन गौतम अडाणी की कुल नेटवर्थ 143 बिलियन डॉलर हो गई है.
वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी की बात करें तो वो इस लिस्ट में 10वें स्थान पर काबिज हैं. उनकी नेटवर्थ मौजूदा समय में 91.4 बिलियन डॉलर है, हालांकि उनकी नेटवर्थ में 612 मिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं गौतम अडाणी की बात करें तो उनकी नेटवर्थ में 532 मिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बर्नार्ड अर्नाल्ड (Bernard Arnault) को पीछे छोड़ते हुए, लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है. ब्लूमबर्ग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार बर्नार्ड अर्नाल्ड की मौजूदा समय में नेटवर्थ 132 बिलियन डॉलर है.
कौन है पहले और दूसरे पायदान पर: ब्लूमबर्ग द्वारा जारी की गई टॉप-10 खरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडाणी से सिर्फ दो ही लोग आगे चल रहे हैं. इनमें पहला नाम टेस्ला ग्रुप के सीईओ एलन मस्क (Tesla Group CEO Elon Musk) का है, जो काफी लंबे समय से पहले स्थान पर बने हुए हैं और जिनकी मौजूदा समय में नेटवर्थ 251 बिलियन डॉलर है. वहीं दूसरे स्थान की बात करें तो यहां पर अमेजन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) बने हुए हैं, जिनकी मौजूदा समय में नेटवर्थ 153 बिलियन डॉलर है. गौतम अडाणी की जेफ बेजोस से तुलना करें तो इन दोनों की सम्पत्ति में बहुत ज्यादा अंतर नहीं रह गया है.
पढ़ें: भारत में त्योहारी सीजन शुरू होते ही मिंत्रा ने की मेगा ' BFF ' की घोषणा
उम्मीद है कि गौतम अडाणी जल्द ही जेफ बेजोस को पीछे करते हुए दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ जाएंगे. बता दें कि कुछ समय पहले फ्रांस के अरबपति बर्नाड अर्नाल्ड को पीछे छोड़ते हुए गौतम अडाणी ने लिस्ट में तीसरे स्थान पर एंट्री मारी थी, लेकिन बाद में बर्नाड अर्नाल्ड की नेटवर्थ में बढ़ोत्तरी हुई और उन्होंने दूसरे स्थान पर जगह बना ली थी. मौजूदा समय में बर्नार्ड अर्नाल्ड और गौतम अडाणी की नेटवर्थ में 9 बिलियन डॉलर का अंतर है.