नई दिल्ली: हर जगह इसका एड देखते होंगे. सोशल मीडिया से लेकर वेबसाइट तक पर ब्लैक फ्राइडे सेल की चर्चा हो रही है. शॉपिंग के लिए ये ब्लैक फ्राइडे सेल तो सुनने में बढ़िया लगता है. लेकिन है क्या ये. यह सवाल कई लोगों के मन में रहता है. भारत में ब्लैक फ्राइडे सेल की सेल 24 नवंबर से शुरू होगी, जिसके बाद ब्रांड अपने प्रोडक्ट को सेल लिस्ट में डालते है. इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, होम केयर, होम डेकोर, कपड़े, होम डिवाइस जैसे कई अन्य प्रोडक्ट पर भारी छूट दी जाती है.
कब हुई इस सेल की शुरुआत
असल में ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत अमेरिका से हुई है. पहले भारत में ये सेल नहीं था, लेकिन बाद में यहा में प्रचलन में आ गया. बता दें कि ब्लैक फ्राइडे सेल पर ई-कॉमर्स अपने वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स पर छूट देते है. ऑनलाइन के साथ ब्लैक फ्राइडे सेल ऑफलाइन स्टोर पर मिलता है. इन स्टोर पर जाकर आप जमकर खरीदारी कर सकते है. इस सेल के दौरान हर साल लोग खूब खरीदारी करते है और छूट का फायदा उठाते है.
इस सेल का इतिहास
इसके हिस्ट्री को देखे तो अमेरिका में थैंक्सगिविंग के बाद ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत हुई थी. इस सेल का एक मूल मकसद होता है लोगों को याद दिलाना कि त्योहार सीजन शुरू हो रहे है. ऐसे में खरीदारी शुरू कर सकते है. अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत के साथ लोग क्रिसमस की शॉपिंग करते है. इस सेल पर खास रूप से इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर छूट दी जाती है. नवंबर के लास्ट गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे मनाया जाता है. इसके अगले दिन ही ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत हो जाती है. इस साल ब्लैक फ्राइडे सेल 24 नवंबर को मनाया जाएगा.