हैदराबाद: अगर कोई व्यक्ति अलग-अलग सरकारी योजनाओं और छात्रवृति का लाभ लेना चाहता है तो उन्हें अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना जरूरी है. बता दें, जिन छात्रों ने अभी तक अपने आधार कार्ड को अपने बचत बैंक खातों से लिंक नहीं किये हैं, वे जल्द लिंक कर लें. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों में तकरीबन हजारों की संख्या में छात्र इस वजह से 2022-23 के लिए अपनी छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करने में विफल रहे हैं. कई लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ बैंक अकाउंट से आधार लिंक ना होने की वजह से अभी भी प्राप्त नहीं हो पा रहा है.
कैसे लिंक करें आधार से बैंक अकाउंट को लिंक
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं. अकाउंट होल्डर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भी आधार को अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं. अकाउंट होल्डर अपने बैंक के ATM में जाकर भी अपने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं. एक SMS के माध्यम से भी अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करना काफी सरल है. हालांकि, सभी बैंक का तरफ से यह सुविधा नहीं दी जाती है. इसके अलावा, अलग-अलग बैंकों के लिए नंबर के साथ-साथ SMS का फॉरमेट भी अलग होते हैं.
कैसे चेक करें कि बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के 'myAadhaar' पोर्टल पर कोई व्यक्ति यह जांच आसानी से कर सकता है कि उसका कौन सा बैंक खाता उसके आधार नंबर से जुड़ा हुआ है. बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों के अनुसार एक व्यक्ति केवल एक बार में अपने एक ही बैंक अकाउंड को अपने आधार के साथ जोड़ सकता है. चाहे उस व्यक्ति के पास कितने भी बैंक अकाउंड क्यों ना हो. मालूम हो, एक ही आधार से कई बैंक खातों को लिंक नहीं किया जा सकता है. तो चलिए जानते है कि कैसे चेक करें कि बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं.
ऐसे करें चेक
UIDAI के MyAadhaar पोर्टल पर बैंक खाता लिंकिंग स्थिति की जांच करने का सबसे पहला तरीका यह है कि आप पहले आधार वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं. फिर लॉगिन पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया वेबपेज खुलेगा. उस वेबपेज पर अपना आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा चैलेंज भरें. फिर 'ओटीपी भेजें' पर क्लिक करें. ओटीपी आने के बाद 'लॉगिन' पर क्लिक करें. फिर एक नया वेबपेज खुलेगा. उसके बाद 'बैंक सीडिंग स्थिति' शीर्षक वाले बटन पर जाएं, फिर इस पर क्लिक करें. पेज को लोड होने में कुछ सेकंड लगेंगे. इसके बाद वह बैंक दिखेगा जो आधार से लिंक है.