ETV Bharat / business

जोमैटो में उबर की जितनी भी हिस्सेदारी थी, कंपनी ने बेच डाले - uber share in zomato

जोमैटो के शेयर भाव फिर से थम गए हैं. इसकी वजह है उबर द्वारा जोमैटो से शेयर की बिक्री. जोमैटो में उबर की 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. उबर ने सभी शेयर बेच डाले. यह डील 39.2 करोड़ डॉलर में की गई है. उबर ने जोमैटो के 61.1 करोड़ शेयर ब्लॉक में बेचे हैं. (uber sold all its shares from zomato).

zomato
जोमैटो
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 8:22 PM IST

मुंबई : ऑनलाइन कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर ने फूड डिलीवरी करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो में अपनी समूची हिस्सेदारी 39.2 करोड़ डॉलर (करीब तीन हजार करोड़ रुपये) में बेच डाली. इसके बाद जोमैटो के शेयर भाव बढ़ने बंद हो गए. मर्चेंट बैंकिंग से जुड़े सूत्रों ने एक दिन पहले ही इस डील की जानकारी दी थी. (uber sold all its shares from zomato).

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब जोमैटो का शेयर मंगलवार को बीएसई में लगभग 20 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 55.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया था. घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने कहा कि इस बिक्री करार के लिए 50.44 रुपये प्रति शेयर के भाव की पेशकश की गई. बोफा सिक्योरिटीज इस समझौते को संपन्न कराने की प्रक्रिया में शामिल थी.

उबर को वर्ष 2020 में अपने खाद्य कारोबार उबर ईट्स की हिस्सेदारी जोमैटो को सौंपने पर यह हिस्सेदारी मिली थी. बाद में जोमैटो शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई लेकिन उसका प्रदर्शन डांवाडोल ही रहा है. खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार उछाल आया. कंपनी ने सोमवार को अपने जून तिमाही के नतीजे घोषित किए थे.

जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा आधा होकर 186 करोड़ रुपये रह गया है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 360.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 1,582 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 916.6 करोड़ रुपये रही थी.

तिमाही नतीजों के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 10.67 प्रतिशत के लाभ के साथ 51.80 रुपये पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 10.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें : Zomato की '10 मिनट में खाने की डिलीवरी' घोषणा पर बढ़ा विवाद

मुंबई : ऑनलाइन कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर ने फूड डिलीवरी करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो में अपनी समूची हिस्सेदारी 39.2 करोड़ डॉलर (करीब तीन हजार करोड़ रुपये) में बेच डाली. इसके बाद जोमैटो के शेयर भाव बढ़ने बंद हो गए. मर्चेंट बैंकिंग से जुड़े सूत्रों ने एक दिन पहले ही इस डील की जानकारी दी थी. (uber sold all its shares from zomato).

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब जोमैटो का शेयर मंगलवार को बीएसई में लगभग 20 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 55.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया था. घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने कहा कि इस बिक्री करार के लिए 50.44 रुपये प्रति शेयर के भाव की पेशकश की गई. बोफा सिक्योरिटीज इस समझौते को संपन्न कराने की प्रक्रिया में शामिल थी.

उबर को वर्ष 2020 में अपने खाद्य कारोबार उबर ईट्स की हिस्सेदारी जोमैटो को सौंपने पर यह हिस्सेदारी मिली थी. बाद में जोमैटो शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई लेकिन उसका प्रदर्शन डांवाडोल ही रहा है. खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार उछाल आया. कंपनी ने सोमवार को अपने जून तिमाही के नतीजे घोषित किए थे.

जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा आधा होकर 186 करोड़ रुपये रह गया है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 360.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 1,582 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 916.6 करोड़ रुपये रही थी.

तिमाही नतीजों के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 10.67 प्रतिशत के लाभ के साथ 51.80 रुपये पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 10.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें : Zomato की '10 मिनट में खाने की डिलीवरी' घोषणा पर बढ़ा विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.