ETV Bharat / business

Tomato on Paytm : पेटीएम से घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करें टमाटर, 70 रुपये में मिलेगा 1 किलो - टमाटर

पेटीएम एक खास तरह की सुविधा लेकर आया है. जिसके जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन टमाटर ऑर्डर कर सकते हैं. यहां 70 रुपये में 1 किलो टमाटर मिल रहा है और डिलीवरी भी फ्री है. जानें 1 आदमी कितना टमाटर खरीद सकता है, पढ़ें पूरी खबर...

Tomato on Paytm
Tomato on Paytm
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 5:37 PM IST

नई दिल्ली: टमाटर की बढ़ती कीमत ने लोगों की कमर तोड़ दी है. मानसून में देरी, भारी बारिश के चलते टमाटर की फसल खराब होने से इसकी कीमतें आसमान छूने लगी. बाजार में खुदरा टमाटक के भाव 100 रुपये किलो तक पहुंच गया. कहीं-कहीं तो यह 200-250 रुपये किलो तक बिकने लगा. इतना ही नहीं टमाटर इतना लाल हुआ कि मैकडॉनल्ड्स के भी पसीने छूट गए. उसने अपने बर्गर से टमाटर को ही गायब कर दिया. हालांकि कई राज्य टमाटर के भाव को कम करने की कोशिश में लगे हैं. अगर आप भी घर बैठे सस्ते में टमाटर खरीदना चाहते हैं तो इस सुविधा का लाभ पेटीएम पर उठा सकते हैं.

पेटीएम से खरीदे 70 रुपये किलो टमाटर
टमाटर की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए Open Network For Digital Commerce (ONDC) और National Cooperative Consumers Federation of India (NCCF) ने पेटीएम के साथ साझेदारी की है. जिसके चलते अब आप पेटीएम से घर बैठे ऑनलाइन टमाटर आर्डर कर सकते हैं. पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (PEPL) दिल्ली-एनसीआर में 70 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर दे रहा है. लेकिन इस रियायती दर पर एक आदमी सिर्फ 2 किलो टमाटर ही खरीद सकता है. पेटीएम से ऑर्डर करने पर टमाटर की डिलीवरी फ्री होगी.

इस कदम से कई उपयोगकर्ताओं को लाभ होने की उम्मीद है, खासकर यह देखते हुए कि कुछ शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें 200 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है.

ऑफर के बारे में बात करते हुए पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा-
'टमाटर जैसी रसोई की आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतें देश भर में कई लोगों को प्रभावित कर रही हैं. एनसीसीएफ और ओएनडीसी के बीच इस सहयोग से, दिल्ली एनसीआर में हमारे उपयोगकर्ता अब आसानी से सस्ती कीमतों पर टमाटर प्राप्त कर सकते हैं.'

पेटीएम से टमाटर कैसे करें ऑर्डर

  1. पेटीएम ऐप खोलें.
  2. सर्च बार में, "ONDC" टाइप करें और "ONDC फ़ूड" परिणाम पर टैप करें.
  3. ओएनडीसी फूड सेक्शन पर, "एनसीसीएफ से टमाटर" पर टैप करें.
  4. इसके बाद आप कितना टमाटर खरीदना चाहते हैं, ऑर्डर करें.
  5. डिलीवरी के लिए अपना एड्रेस दें.
  6. फिर पेमेंट मेथर्ड चुनें और अपने ऑर्डर के लिए पेमेंट करें.
  7. सारी प्रक्रिया करने के बाद आपको एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा.

ओएनडीसी के बारे में
ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) देश में मौजूदा ई-कॉमर्स पारिस्थितिकी तंत्र को लोकतांत्रिक बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक सरकार समर्थित पहल है. बेंगलुरु में लॉन्च होने के बाद से, ओएनडीसी ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, कांचीपुरम, हैदराबाद, बागलकोट और लखनऊ तक अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है. ओएनडीसी खाद्य और पेय पदार्थ, किराना, घर और रसोई, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थ रिलेटेड और ब्यूटी प्रोडक्ट व पर्सनल केयर से जुड़े सामानों की डिलीवरी करता है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: टमाटर की बढ़ती कीमत ने लोगों की कमर तोड़ दी है. मानसून में देरी, भारी बारिश के चलते टमाटर की फसल खराब होने से इसकी कीमतें आसमान छूने लगी. बाजार में खुदरा टमाटक के भाव 100 रुपये किलो तक पहुंच गया. कहीं-कहीं तो यह 200-250 रुपये किलो तक बिकने लगा. इतना ही नहीं टमाटर इतना लाल हुआ कि मैकडॉनल्ड्स के भी पसीने छूट गए. उसने अपने बर्गर से टमाटर को ही गायब कर दिया. हालांकि कई राज्य टमाटर के भाव को कम करने की कोशिश में लगे हैं. अगर आप भी घर बैठे सस्ते में टमाटर खरीदना चाहते हैं तो इस सुविधा का लाभ पेटीएम पर उठा सकते हैं.

पेटीएम से खरीदे 70 रुपये किलो टमाटर
टमाटर की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए Open Network For Digital Commerce (ONDC) और National Cooperative Consumers Federation of India (NCCF) ने पेटीएम के साथ साझेदारी की है. जिसके चलते अब आप पेटीएम से घर बैठे ऑनलाइन टमाटर आर्डर कर सकते हैं. पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (PEPL) दिल्ली-एनसीआर में 70 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर दे रहा है. लेकिन इस रियायती दर पर एक आदमी सिर्फ 2 किलो टमाटर ही खरीद सकता है. पेटीएम से ऑर्डर करने पर टमाटर की डिलीवरी फ्री होगी.

इस कदम से कई उपयोगकर्ताओं को लाभ होने की उम्मीद है, खासकर यह देखते हुए कि कुछ शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें 200 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है.

ऑफर के बारे में बात करते हुए पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा-
'टमाटर जैसी रसोई की आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतें देश भर में कई लोगों को प्रभावित कर रही हैं. एनसीसीएफ और ओएनडीसी के बीच इस सहयोग से, दिल्ली एनसीआर में हमारे उपयोगकर्ता अब आसानी से सस्ती कीमतों पर टमाटर प्राप्त कर सकते हैं.'

पेटीएम से टमाटर कैसे करें ऑर्डर

  1. पेटीएम ऐप खोलें.
  2. सर्च बार में, "ONDC" टाइप करें और "ONDC फ़ूड" परिणाम पर टैप करें.
  3. ओएनडीसी फूड सेक्शन पर, "एनसीसीएफ से टमाटर" पर टैप करें.
  4. इसके बाद आप कितना टमाटर खरीदना चाहते हैं, ऑर्डर करें.
  5. डिलीवरी के लिए अपना एड्रेस दें.
  6. फिर पेमेंट मेथर्ड चुनें और अपने ऑर्डर के लिए पेमेंट करें.
  7. सारी प्रक्रिया करने के बाद आपको एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा.

ओएनडीसी के बारे में
ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) देश में मौजूदा ई-कॉमर्स पारिस्थितिकी तंत्र को लोकतांत्रिक बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक सरकार समर्थित पहल है. बेंगलुरु में लॉन्च होने के बाद से, ओएनडीसी ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, कांचीपुरम, हैदराबाद, बागलकोट और लखनऊ तक अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है. ओएनडीसी खाद्य और पेय पदार्थ, किराना, घर और रसोई, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थ रिलेटेड और ब्यूटी प्रोडक्ट व पर्सनल केयर से जुड़े सामानों की डिलीवरी करता है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.