नई दिल्ली: अमेरिका में शुरू हुई बैंक संकट की आंच यूरोप तक पहुंच रही है. यूरोप का सबसे बड़ा बैंक Credit Suisse भी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. उसके शेयरों में 1 दिन में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इस मुश्किल समय में उसका सबसे बड़ा निवेशक उसका साथ छोड़ रहा है. उसमें निवेश करने से साफ इनकार कर रहा है. ऐसी स्थिति में स्विस नेशनल बैंक क्रेडिट सुइस की मदद के लिए सामने आ रहा है. स्विस नेशनल बैंक ने क्रेडिट सुइस को 52.68 बिलियन डॉलर का लोन देने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि इस लोन को शार्ट टर्म लोन की तरह दिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला: स्विट्जरलैंड में स्थित क्रेडिट सुईस बैंक में सबसे बड़ी हिस्सेदारी सऊदी नेशनल बैंक (Saudi National Bank) की है. यह हिस्सेदारी 9.9 फीसदी है. Credit Suisse बैंक के सबसे बड़े निवेशक ने मुश्किल वक्त में बैंक में निवेश करने से साफ मना कर दिया है. इस खबर के बाद से ही उसके उसके शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को शेयर डाउन जोन्स में उसके शेयर लगभग 25 फीसदी तक गिर गए. जो 1 दिन में बैंक के शेयरों में आई सबसे बड़ी गिरावट है. इस गिरावट के पीछे की वजह बताई जा रही है कि इस बैंक के सबसे बड़े शेयरहोल्डर सऊदी नेशनल बैंक ने उसमें अपनी हिस्सेदारी नहीं खरीदी, इस खबर के बाद ही Credit Suisse के शेयरवैल्यू धराधर गिरने लगे. यह गिरावट का सिलसिला जारी है.
सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन ने कही ये बात : इस मामले पर सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन अम्मार-अल खुदैरी से पूछा गया था कि अगर क्रेडिट सुईस और नकदी जुटाने की कोशिश करता है तो क्या ऐसी स्थिति में सऊदी नेशनल बैंक और निवेश करेगा. इस पर उन्होंने कहा कि सऊदी नेशनल बैंक आगे किसी भी तरह से निवेश नहीं करेगा. इसके पीछे कई कारण है. जिसमें सबसे बड़ा कारण- नियम और वैधानिक चुनौतियां हैं.
क्रेडिट सुइस बैंक के बारे में: Credit Suisse Bank 166 साल पुराना बैंक है. इसकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में होती है. स्विट्जरलैंड में UBS AG के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद इसका असर अब दुनिया के बाकी बैंकों पर भी देखा जा रहा है. हालांकि इस मामले पर क्रेडिट सुइस बैंक ने कहा है कि बैंक के पास मोटी जमा राशि है और उसके डूबने को कोई खतरा नहीं है.