मुंबई : शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक की तेजी देखी गई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स खुलते ही सकारात्मक रुख दिखाया. अमेरिकी बाजारों में रातोंरात कमजोरी के बावजूद एशियाई शेयरों में ज्यादातर तेजी रही. सिंगापुर एक्सचेंज (एसजीएक्स निफ्टी) पर निफ्टी फ्यूचर्स के रुझान ने घरेलू सूचकांकों के लिए अंतराल में शुरुआत का संकेत दिया.
इससे पहले शेयर बाजारों में तीन दिनों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स 359.33 अंक टूटकर बंद हुआ था. एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली रही. कारोबारियों के अनुसार जीडीपी के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा.